महाकुंभ 2025 की तैयारियों के तहत चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
प्रयागराज ब्यूरो: उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने मंडल रेल प्रबंधक, झाँसी दीपक कुमार सिन्हा के साथ 29 नवंबर 2024 को चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन का सघन निरीक्षण किया। उक्त सघन निरीक्षण का उद्देश्य महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लेना रहा। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों और यात्री सुविधाओं की प्रगति की समीक्षा की।
महाप्रबंधक श्री जोशी ने स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म 1, 2 और 3 पर सफाई व्यवस्था का गहन अवलोकन किया। उन्होंने सफाई को और बेहतर बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने यात्री सूचना प्रणाली के प्रभाव का परीक्षण किया और इसकी उपयोगिता को बढ़ाने पर जोर दिया।
महाप्रबंधक ने स्टेशन पर लगी बोतल क्रशिंग मशीन का निरीक्षण किया और इसे यात्रियों के लिए स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने यात्रियों को जागरूक करने और मशीन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाने का सुझाव दिया।
स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में चल रहे कार्यों की प्रगति पर महाप्रबंधक ने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने इसे सुव्यवस्थित और यात्री अनुकूल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पार्किंग, प्रवेश-निकास व्यवस्था, और सिग्नलिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए चल रहे प्रयासों की सराहना की।
महाप्रबंधक ने नए स्टेशन भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस भवन को आधुनिक सुविधाओं और पर्यावरण-अनुकूल तकनीकों से सुसज्जित किया जा रहा है। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समयसीमा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की। इसमें प्लेटफॉर्म शेड, यात्री प्रतीक्षालय, शुद्ध पेयजल सुविधाएं, एलईडी लाइटिंग, और स्टेशन के डिजिटलीकरण के कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्यों के पूरा होने से यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
महाप्रबंधक श्री जोशी ने मंडल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यों को महाकुंभ 2025 से पहले समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे की प्राथमिकता है कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को साफ-सुथरा, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान किया जाए।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल अभियंता आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक संजय कुमार, वरिष्ठ सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजीनियर नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर आयुष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर नितिन गुप्ता सहित अन्य अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
चित्रकूट स्टेशन से वापसी यात्रा पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा शिवरामपुर, भरतकूप तथा चरखारी रेलवे स्टेशनों का सघन निरीक्षण किया गया। उन्होंने विशेष तौर से यात्री सुविधाओं के साथ-साथ यात्रियों के लिए प्रथक रूप से चौड़े प्रवेश तथा निकासी द्वार चौड़ीकरण कार्य को देखा और कार्य में पूर्ण संरक्षा के साथ तेजी लाने के निर्देश दिए।