December 1, 2024

माल भाड़ा आय अर्जन में वृद्धि हेतु निरंतर प्रयासरत झाँसी मंडल

प्रयागराज ब्यूरो: मंडल रेल प्रबंधक/झाँसी दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) नीरज भटनागर के नेतृत्व में अरावली इंडिया लिमिटेड के साथ लगातार कई बैठकें आयोजित की गईं। इन नियमित बैठकों और सकारात्मक संवाद के परिणामस्वरूप, मंडल को मालनपुर से नीब करोरी हेतु 59 #BOXN वैगनों में बैलास्ट का एक महत्वपूर्ण इन्डेंट प्राप्त हुआ है। यह झाँसी मंडल के लिए एक नए ग्राहक का परिचय है, जिससे माल परिवहन तथा राजस्व अर्जन में वृद्धि की संभावनाएं उत्पन्न हुई हैं।

पार्टी द्वारा मालनपुर से नीब करोरी हेतु प्रति माह लगभग 10-15 रेक लोड करने का आश्वासन दिया गया है, जिससे मासिक रूप से 3 करोड़ की आय संभावित होगी I इसी कड़ी में अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा भी #LPGU साइडिंग से दो रेक प्रति दिन लोड करने का आश्वासन दिया गया है, जिसके अनुसार मासिक तौर पर 60 रेक लोड होने के फलस्वरूप 10 करोड़ की मासिक आय संभावित है।

इन नए ग्राहक/व्यापार के जुड़ने से झाँसी मंडल की मालभाड़ा आय में बढ़ोतरी होगी, जो कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के मालभाड़ा अर्जन लक्ष्यों की पूर्ति में महत्वपूर्ण योगदान देगा। यह कदम मंडल की व्यावसायिक रणनीति को मजबूती प्रदान करते हुए क्षेत्रीय आर्थिक विकास में भी योगदान करेगा।

इस प्रकार झाँसी मंडल अपने व्यवसायिक विस्तार की दिशा में निरंतर प्रयासरत है और नए ग्राहकों को जोड़ते हुए रेलवे की आय में महत्वपूर्ण वृद्धि करने की ओर अग्रसर है।