पूर्वोत्तर रेलवे से सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों की सम्मानजनक विदाई
गोरखपुर ब्यूरो: महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने 30 नवम्बर, 2024 को सेवानिवृत्त हो रहे वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी, चन्द्र प्रकाश चौहान को गोल्ड प्लेटेड मेडल, समापक राशि का प्रपत्र एवं सेवा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त महाप्रबंधक सभा कक्ष, गोरखपुर में आयोजित समारोह में 29 नवम्बर, 2024 को एजीएम, पूर्वोत्तर रेलवे डी.के.सिंह ने 30 नवम्बर, 2024 को सेवानिवृत्त होने वाले वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी, चन्द्र प्रकाश चौहान को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने श्री चौहान के सेवानिवृत्ति पर उनके स्वस्थ्य एवं सुखमय जीवन की कामना की।
इस अवसर पर मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह, मुख्य इंजीनियर/ट्रैक संजय यादव, उप महाप्रबंधक/सामान्य कृष्ण चन्द्र सिंह, सचिव/महाप्रबंधक आनन्द ऋषि श्रीवास्तव, सचिव/अपर महाप्रबंधक बी.के.द्विवेदी, सहायक सतर्कता अधिकारी/यातायात मुकेश कुमार सिंह, महाप्रबंधक कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी, जनसम्पर्क विभाग के वरिष्ठ पर्यवेक्षकों एवं रेलकर्मियों ने सेवानिवृत्त हो रहे चन्द्र प्रकाश चौहान को भावभीनी विदाई दी तथा उनके सुखमय जीवन की कामना की।
इसके अतिरिक्त प्रमोटी अधिकारी संघ द्वारा संघ कार्यालय में सेवानिवृत्त हो रहे मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/दावा धीरेन्द्र कुमार, वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी, चन्द्र प्रकाश चौहान तथा सहायक परिचालन प्रबंधक मनोज आनन्द सिंह के विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई तथा उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
मुख्य इंजीनियर/टीएमसी एवं पूर्व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव ने श्री चौहान के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि श्री चौहान रेल संगठन के प्रति एक समर्पित अधिकारी रहे हैं। इन्होंने अपने कार्यों को बखूबी निभाया है। इन्होंने प्रधानमंत्री अथवा रेलमंत्री के कार्यक्रमों में आपातकालीन परिस्थितियों में सफलतापूर्वक कार्य किया है। उन्होंने चन्द्र प्रकाश चौहान के सुखमय जीवन की कामना की।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने श्री चौहान के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इनको जनसम्पर्क विभाग के कार्यों का विस्तृत ज्ञान है तथा अच्छी पकड़ है। इनकी भाषा-शैली तथा कार्य करने का तरीका अनुकरणीय है। यह ऐसी सोच के व्यक्ति हैं जो संगठन के प्रति हमेशा समर्पित रहते हैं। हमें आशा है कि ये जनसम्पर्क विभाग से हमेशा जुड़े रहेंगे तथा इनका सहयोग इस विभाग को मिलता रहेगा। उन्होंने श्री चौहान के सुखमय भविष्य एवं लम्बे जीवन की कामना की।
अपनी सेवानिवृत्ति के अवसर पर वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी चन्द्र प्रकाश चौहान ने कहा कि उन्होंने वर्ष 1989 में सीधी भर्ती के माध्यम से जनसम्पर्क विभाग में वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था। लगभग 35 वर्ष की सेवा के दौरान उन्होंने इस विभाग को क्षमतानुसार अपना शत-प्रतिशत योगदान दिया। उन्होंने कहा कि यदि रेलकर्मी समर्पित होकर कार्य करेंगे तो उन्हें कोई दिक्कत नही होगी तथा एक बार कार्यों की सराहना मिलने पर आत्मविश्वास बढ़ जाता है। इससे रेलकर्मी को एक पहचान मिलती है। हम सभी लोग समर्पित होकर कार्य करें। समारोह का संचालन आसिफ जहीर ने तथा स्वागत सम्बोधन मुख्य जनसम्पर्क निरीक्षक सुशील कुमार जायसवाल ने किया।
तत्पश्चात प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी कक्ष में 29 नवम्बर, 2024 को पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने 30 नवम्बर, 2024 को सेवानिवृत्त होने वाले मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/दावा धीरेन्द्र कुमार, वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी, चन्द्र प्रकाश चौहान तथा सहायक परिचालन प्रबंधक मनोज आनन्द सिंह को गोल्ड प्लेटेड मेडल, समापक राशि का प्रपत्र एवं सेवा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। श्री श्रीवास्तव ने सेवानिवृत्त हो रहे वरिष्ठ अधिकारियों के स्वस्थ एवं सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाएँ दीं।
इसी क्रम में मुख्य कार्मिक अधिकारी/आईआर, पूर्वोत्तर रेलवे अवधेश कुमार ने कार्मिक विभाग के सभा कक्ष में आयोजित एक समारोह में 30 नवम्बर, 2024 को सेवानिवृत्त होने वाले 8 अराजपत्रित रेलकर्मियों को गोल्ड प्लेटेड मेडल, समापक राषि का प्रपत्र एवं सेवा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी ने अपने जीवन का एक लम्बा समय रेलवे को दिया है। आपके अनुभव से हम आगे भी लाभ उठाते रहेंगे। आपको जब भी समस्या हो आप मिल सकते हैं। आपकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर उप मुख्य कार्मिक अधिकारी, मुख्यालय बी.के.द्विवेदी, सहायक कार्मिक अधिकारी/समापक प्रमोद कुमार भारती, कार्मिक विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन के पदाधिकारी तथा सेवानिवृत्त होने वाले रेलकर्मियों के परिजन उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त लेखा विभाग के आईटी सेंटर, गोरखपुर में कार्यरत दो लेखा कर्मियों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्रधान वित्त सलाहकार संजीव जैन ने सेवानिवृत्त हो रहे लेखा विभाग के कर्मियो को समापक राशि का प्रपत्र, सेवा प्रमाण-पत्र तथा गोल्ड प्लेटेड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सहायक वित्त सलाहकार/सीटी नवेन्दु शेखर एवं लेखा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
फोटो परिचय (टॉप): सेवानिवृत्त हो रहे वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी चन्द्र प्रकाश चौहान को समापक राशि का प्रपत्र प्रदान कर सम्मानित करती हुई पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर।