November 21, 2024

उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय प्रयागराज में पेंशन अदालत-2024 का आयोजन

प्रयागराज ब्यूरो: उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय, प्रयागराज में पेंशन अदालत का आयोजन दिनांक 16.12.2024 को 11.00 बजे से 17:00 तक किया जाएगा। केवल उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय प्रयागराज से सेवानिवृत/मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को, यदि सेवानिवृत देय या पेंशन से संबंधित कोई शिकायत हो, तो वे अरावली सभाकक्ष/उमरे/ मुख्यालय, प्रयागराज में आकर #पेंशनअदालत-2024 का लाभ उठा सकते हैं।

मुख्यालय प्रयागराज से सेवानिवृत/मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को यदि सेवानिवृत देय या पेंशन से संबंधित कोई शिकायत हो, तो वे निम्न प्रारूप में अपना आवेदन प्रेषित कर सकते हैं-

  1. आवेदक/आवेदिका का नाम
  2. पूर्व कर्मचारी का नाम
  3. पदनाम एवं अंतिम कार्यस्थल
  4. पूर्व कर्मचारी के साथ, आवेदक/आवेदिका का संबंध
  5. वर्तमान पता
  6. सेवानिवृति/मृत्यु की तिथि
  7. सेवानिवृत्ति के प्रकार (सामान्य/स्वैच्छिक/अनिवार्य/मृत्यु)
  8. पी.पी.ओ. सं. (छायाप्रति संलग्न की जाय)
  9. अंतिम वेतन एवं वेतनमान
  10. शिकायतों का विस्तृत विवरण
  11. मोबाईल नं., एवं
  12. ईमेल आईडी के आवेदन की दो प्रतियाँ-सहायक कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय उत्तर मध्य रेलवे, जी-ब्लॉक, मन्दाकिनी परिसर, सूबेदारगंज, प्रयागराज-211015

Pension Adalat-2024 by North Central Railway/Headquarters Prayagraj

Prayagraj Bureau: As per the instructions of the Railway Board, #PensionAdalat-2024 will be organized on 16.12.2024 at 11.00 to 17:00 in the Aravali Conference Hall/headquarters of North Central Railway, Prayagraj.

The Pensioner/Family Pensioner Retired railway employees from North Central Railway/ Headquarters Prayagraj, may submit/represent their Grievances, if any, related to pension or settlement in Pension Adalat-2024.

The Pensioner/Family Pensioner retired from NCR/HQ Office may submit their grievances, if any, related to pension or settlement in the given format in two copies-

  1. Name of the applicant
  2. Name of the Ex. Employee
  3. Designation & Last Place of Posting
  4. Relation of the applicant with Ex- Employee
  5. Present Postal Address
  6. Date of retirement/Death
  7. Nature of retirement(Normal/VR/CR/Death)
  8. P.P.O. No. (Photocopy to enclosed)
  9. Last Pay Drawn & Scale of Pay
  10. Grievance in detail
  11. Mobile No.
  12. Email ID at following address:- Assistant Personnel Officer/HQ/Office, Personnel Branch, Mandakini Building, G-Block Subedarganj, Prayagraj-211015.