आरेडिका ने किया ग्राम चौपाल, स्कूली बच्चों द्वारा वेस्ट सामग्रियों से निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी एवं अंतरविद्यालयी साइंस क्विज का आयोजन
लालगंज-रायबरेली: आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (#एमसीएफ), रायबरेली द्वारा शनिवार, 16 नवंबर, 2024 को सरस्वती प्रेक्षागृह में स्चच्छता पखवाड़े (स्वच्छता ही सेवा मिशन 4.0) ‘वेस्ट टू वेल्थ-2024’ के अन्तर्गत आरेडिका के आस-पास के विद्यालयों के बच्चों के द्वारा वेस्ट सामग्रियों से बनाई गई वस्तुओं की प्रदर्शनी एवं अंतरविद्यालयी साइंस क्विज का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी एवं साइंस क्विज के विजेताओं को महाप्रबंधक/एमसीएफ पी. के. मिश्रा ने पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया।
इस कार्यक्रम के आयोजक रूपेश श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी (पीसीपीओ) ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कैसे आरेडिका ने आसपास के गाँवों में विकास और उनके उन्नयन के लिए प्रयासरत है। उनकी इस पहल से सैकड़ों ग्रामवासियों को चिकित्सा की सुविधा प्रदान की गई है तथा मुफ्त दवाओं का वितरण भी किया गया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण, सौर ऊर्जा संरक्षण से जुड़ी जानकारी दी गई। इसी क्रम में ग्राम चौपाल के दौरान आस-पास के लोगों की दैनंदिन आवश्यकताओं को देखते हुए आरेडिका आवासीय परिसर के निवासियों द्वारा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों मे निवास कर रहे लोगों के लिए कपड़े, पुस्तकें इत्यादि को एकत्रित कर जरूरतमंदों को वितरित किया गया। आरेडिका इस नई पहल के द्वारा समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वाह कर रहा है और देश-प्रदेश के समाज के उत्थान के लिए अपनी सहभागिता को सुनिश्चित कर रहा है।
आरेडिका ने इस वर्ष विगत वर्षों के सारे रिकार्ड को तोड़ते हुए सबसे अधिक डिब्बों का रिकार्ड उत्पादन कर नया कीर्तिमान बनाया है तथा अपने सामाजिक कार्यों के द्वारा अपनी सहभागिता भी सुनिश्चित कि है, जो कि अत्यंत सराहनीय है। महाप्रबंधक पी. के. मिश्रा ने अपने संबोधन में भारतीय रेल के इतिहास के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया एवं साथ ही यह घोषणा भी किया कि आरेडिका द्वारा इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहेगा।
इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री मिश्रा ने अपने सामाजिक कल्याण एवं खेलकूद के विकास के प्रति आरेडिका के समर्पण को दोहराते हुए यह भी घोषणा की कि निकट भविष्य में अंतरविद्यालयी खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। महाप्रबंधक ने यह भी आशा व्यक्त की कि इससे आस-पास के गाँवों के बच्चे खेल-कूद के प्रति प्रेरित होंगे तथा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा एवं योग्यता दिखाने का अवसर उन्हें मिलेगा। इसके अतिरिक्त महाप्रबंधक ने आरेडिका द्वारा पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु उत्कृष्ट कार्यों के बारे में भी अवगत कराया।
इसके साथ ही पदमश्री सुधा सिंह, स्पोर्टस अधिकारी, आरेडिका ने भी आस-पास के विद्यालयों के बच्चों को प्रशिक्षित करने की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया, ताकि मेधावी बच्चों की वर्ष 2032 के दौरान ओलंपिक खेलों में सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। उल्लेखनीय है कि आरेडिका के पास सभी सुविधाओं से परिपूर्ण आधुनिक स्पोर्टस सुविधाएं उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर महाप्रबंधक सहित अध्यक्षा/महिला कल्याण संगठन, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक, प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता, प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी, पद्मश्री सुधा सिंह, एवं अन्य अधिकारीगण तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।