झाँसी मंडल: यूटीएस/पीआरएस के साथ अब पार्सल में भी क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा
प्रयागराज ब्यूरो: उत्तर मध्य रेलवे झाँसी मंडल द्वारा निरंतर सर्वोत्तम प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही रेल राजस्व में वृद्धि हेतु झाँसी मंडल सतत प्रयत्नशील है। मंडल रेल प्रबंधक झाँसी दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक फ्रेट नीरज भटनागर के नेतृत्व में झाँसी मंडल में यूटीएस/पीआरएस के साथ अब पार्सल में भी क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा प्रारंभ हो गई है।
यह सुविधा झाँसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, मुरैना, बाँदा, ललितपुर, उरई, चित्रकूट, खजुराहो, महोबा, तथा भिंड स्टेशन के पार्सल कार्यालयों में क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा प्रारंभ हो गयी है। इसमें पेटीएम, गूगल पे और फोन पे जैसे प्रमुख #UPI मॉड से भुगतान किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि रेलवे बोर्ड द्वारा मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर लक्ष्य तिथि 20.11.2024 तक #QR कोडेड डिवाइस संस्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके अनुपालन में झाँसी मंडल द्वारा तय समय सीमा के अंतर्गत यह कार्य पूरा करते हुए सम्बंधित सभी स्टेशनों पर QR कोडेड डिवाइस संचालित करा दी गयीं हैं।
इसी क्रम में डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झाँसी मंडल की सभी वाणिज्य इकाईयों पर भी क्यूआर कोडेड डिवाइस संस्थापित की जा रही हैं।
रेलवे ने व्यापार करने में आसानी के साथ-साथ प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सेवा वितरण में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। कम कीमत पर बढ़िया सेवा देने का प्रयास किया गया है, कुशल नीति निर्माण द्वारा ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण और व्यवसाय विकास इकाईयों के कारण रेलवे को यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने में मदद मिली है।