मंडल रेल प्रबंधक द्वारा बबीना स्टेशन यार्ड का सघन निरीक्षण
झाँसी: मंडल रेल प्रबंधक/झाँसी दीपक कुमार सिन्हा द्वारा शुक्रवार, 27.09.24 को मंडल के छावनी क्षेत्र बबीना स्टेशन का सघन संरक्षा निरीक्षण किया गया। डीआरएम श्री सिन्हा ने सर्वप्रथम समपार फाटक संख्या 357 का निरीक्षण किया तथा ऑन ड्यूटी स्टाफ के संरक्षा सम्बंधित ज्ञान की परख की।
तत्पश्चात उन्होंने डिफेंस यार्ड का सघन निरीक्षण किया और संरक्षा सम्बंधित सभी पहलुओं जैसे, पॉइंट्स, जॉइंट्स, टर्नआउट्स आदि की परख की साथ ही ट्रेक / यार्ड पर सघन निगरानी रखने के निर्देश दिए। इसी क्रम में श्री सिन्हा द्वारा बबीना स्टेशन का निरीक्षण किया गया तथा यात्री सुविधाओं का जायजा लेते हुए उनकी बेहतरी व उच्चीकरण के निर्देश दिए।
स्टेशन निरीक्षण उपरान्त मंडल रेल प्रबंधक और उनकी टीम द्वारा बबीना छावनी में उपस्थित सैन्य अधिकारी ब्रिगेडियर सुमित रावत एवं ऑफिसर कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल आशीष अग्रवाल के साथ डिफेंस यार्ड तथा रेलवे स्टेशन की बेहतरी सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी।
इस अवसर पर मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) प्रदीप कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता (समन्वय) नरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनीयर (सामान्य) नितिन गुप्ता, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनीयर (कर्षण) मयंक शांडिल्य, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन सहित अन्य निरीक्षक एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।