September 5, 2024

राष्ट्रीय क्षितिज पर जारी है पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

गोरखपुर ब्यूरो : पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय क्षितिज पर उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में, 30 अगस्त से 02 सितम्बर, 2024 तक बेंगलुरु (कर्नाटक) में आयोजित 63वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2024 में पूर्वोत्तर रेलवे की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

स्वर्ण पदक के साथ रेबी पाल

पूर्वोत्तर रेलवे की रेबी पाल ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में स्वर्ण पदक जीता तथा वन्दना ने 20 किमी. रेस वॉक 01 घंटा 39 मिनट 41 सेकंड में पूरा कर कांस्य पदक प्राप्त किया।

ज्ञातव्य है कि रेबी पाल यांत्रिक कारखाना/गोरखपुर में तथा वन्दना प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी कार्यालय, गोरखपुर में अवर लिपिक के पद पर कार्यरत हैं।

कांस्य पदक के साथ वन्दना

पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों के नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के अध्यक्ष अभय कुमार गुप्ता, महासचिव/नरसा पंकज कुमार सिंह, सहायक क्रीड़ा अधिकारी चन्द्र विजय सिंह, एथलेटिक्स/कोच श्री विनोद कुमार सिंह एवं सहायक कोच श्री जवाहर प्रसाद ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

71वीं अखिल भारतीय रेलवे वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप

पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में, 25 से 28 अगस्त, 2024 तक मुम्बई में आयोजित 71वीं अखिल भारतीय रेलवे वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

पूर्वोत्तर रेलवे के अविनाश-स्वर्ण, सकेवी-रजत और अंजलि जोशी-कांस्य पदक के साथ

पुरुष वर्ग में पूर्वोत्तर रेलवे के अविनाश ने 109 किग्रा. में स्वर्ण पदक तथा महिला वर्ग में सकेवी ने 59 किग्रा. में रजत पदक एवं अंजली जोशी ने 81 किग्रा. में कांस्य पदक जीता।

पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों के अखिल भारतीय रेलवे वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के अध्यक्ष अभय कुमार गुप्ता, महासचिव/नरसा पंकज कुमार सिंह तथा सहायक क्रीड़ा अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।