पश्चिम रेलवे से कोंकण क्षेत्र के लिए सीधी रेल सेवा का आरंभ
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल एवं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बांद्रा टर्मिनस और मडगांव के बीच द्विसाप्ताहिक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
मुंबई: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से) गुरुवार, 29 अगस्त, 2024 को बोरीवली रेलवे स्टेशन से बांद्रा टर्मिनस-मडगांव द्विसाप्ताहिक नई ट्रेन की उद्घाटक यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक सहित सभी वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
समारोह के प्रारम्भ में, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने सम्बोधन में कहा कि पश्चिमी उपनगरों से कोंकण तक ट्रेन शुरू करने की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लिए वित्त वर्ष 2024-25 में बजट परिव्यय ₹15,940 करोड़ है, जो 2014 से पहले की अवधि की तुलना में 13 गुना अधिक है।
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 10 वर्षों में, भारतीय रेल ने महाराष्ट्र में लगभग 1830 किमी रेलवे ट्रैक बिछाए हैं, जो श्रीलंका के पूरे रेलवे नेटवर्क से भी अधिक है। श्री वैष्णव ने महाराष्ट्र में चल रहे विभिन्न कार्यों के बारे में भी जानकारी दी, जो ₹81,580 करोड़ के निवेश से किए जा रहे हैं।
मुम्बई उपनगर पर बोलते हुए रेलमंत्री ने बताया कि मुम्बई परिक्षेत्र में ₹16,240 करोड़ की लागत से 12 इंफ्रास्ट्राक्चर परियोजनाएं प्रगति पर हैं। उन्होंने यह कहा कि अमृत स्टेशन योजना के तहत महाराष्ट्र में ₹6411 करोड़ की लागत से 132 रेलवे स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं। इस वर्ष भारतीय रेल 342 गणपति स्पेशल ट्रेनें भी चला रही है।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, क्योंकि उत्तरी मुम्बई में रहने वाले कोंकण के लोगों की बहुत पुरानी मांग और सपना सच हो गया है। यह नियमित ट्रेन पश्चिमी उपनगरों से कोंकण क्षेत्र को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस ट्रेन को पहले से ही जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है। उन्होंने लोगों से इस नई ट्रेन की सुविधा का लाभ उठाने का अनुरोध किया।
ट्रेन सं. 10115 बांद्रा टर्मिनस-मडगांव एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 4 सितंबर, 2024 से शुरू होगा। यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से 06:50 बजे रवाना होगी और उसी दिन 22:00 बजे मडगांव पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन सं. 10116 मडगांव-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 3 सितंबर, 2024 से शुरू होगा।
यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को मडगांव से 07:40 बजे रवाना होगी और उसी दिन 23:40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, रोहा, वीर, चिपलून, रत्नागिरी, कणकावली, सिंधुदुर्ग, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमाली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, एसी 3 टियर इकोनॉमी, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे हैं।
ट्रेन सं. 10115 की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर खुली है और ट्रेन सं. 10116 की बुकिंग सभी आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर 30 अगस्त, 2024 से शुरू होगी।
फोटो परिचय: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बांद्रा टर्मिनस और मडगांव के बीच नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ समारोह के दौरान बोरीवली स्टेशन से नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए।