नॉन फेयर रेवेन्यू में वृद्धि से पूर्वोत्तर रेलवे के प्रयासों को मिली नई गति
गोरखपुर ब्यूरो: पूर्वोत्तर रेलवे आय के क्षेत्र में निरन्तर नई उपलब्धियाँ अर्जित कर रहा है। इसी क्रम में, नॉन फेयर रेवेन्यू के अंतर्गत ई-नीलामी के माध्यम से रेल राजस्व में वृद्धि से रेल प्रशासन के प्रयासों को नई गति मिली है।
लखनऊ मंडल द्वारा 20 अगस्त, 2024 को नॉन फेयर रेवेन्यू के अंतर्गत ई-नीलामी के माध्यम से आय अनुबन्धों का आवंटन किया गया, जिसमें लाइसेंस फीस के रूप में रेलवे को कुल ₹10.70 करोड़ प्राप्त होंगे।
आरडीएन (डिजिटल) के माध्यम से वाणिज्यिक विज्ञापन हेतु लखनऊ जं. स्टेशन पर 42” एवं 32” एलईडी की 61 स्क्रीनों सहित 285 वर्ग फीट स्थान तथा गोरखपुर जं. स्टेशन पर 42’’ एलईडी की 100 स्क्रीनों सहित 524 वर्ग फीट स्थान के लिए अनुबन्ध का आवंटन किया गया।
इस अनुबन्ध में पहले वर्ष के लिए लाइसेंस फीस ₹1.60 करोड़ तथा पाँच वर्षों के लिए लाइसेंस फीस का कुल मूल्य ₹8.00 करोड़ है। पूर्व में, लाइसेंस फीस ₹56 लाख मात्र प्रति वर्ष थी। इस अनुबन्ध से रेलवे को तीन गुना अधिक आय प्राप्त हुई।
इसी प्रकार, आरडीएन (डिजिटल) के माध्यम से वाणिज्यिक विज्ञापन हेतु गोंडा जं. स्टेशन पर 42” एलईडी की 68 स्क्रीनों सहित 356 वर्ग फीट स्थान तथा बस्ती स्टेशन पर 42” एलईडी की 35 स्क्रीनों सहित 183 वर्ग फीट स्थान के आवंटन के लिए पहली बार अनुबन्ध किया गया। इस अनुबन्ध में पहले वर्ष के लिए लाइसेंस फीस ₹54.15 लाख तथा पाँच वर्षों के लिए लाइसेंस फीस का कुल मूल्य ₹2.70 करोड़ है।