June 27, 2024

पूर्वोत्तर रेलवे को स्क्रैप निस्तारण से ₹29.46 करोड़ के रेल राजस्व की प्राप्ति

गोरखपुर ब्यूरो: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने स्क्रैप निस्तारण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। इसके फलस्वरूप रेल राजस्व की प्राप्ति होने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में रेल प्रशासन के प्रयासों को नई गति मिली है।

स्क्रैप निस्तारण के परिणामस्वरूप रेल परिसर एवं रेल लाइनों के किनारे पड़ी निराकृत सामग्री के निस्तारण से यह स्थल स्वच्छ एवं साफ-सुथरे हो रहे हैं।

भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन के तहत रेल परिसरों तथा रेल पटरियों के किनारे पड़े हुए अवांछित एवं निष्प्रयोज्य, परित्यक्त इमारतों एवं विभिन्न स्तर के आवासों की पहचान कर निस्तारण किया गया, जिससे रेल राजस्व प्राप्त होने के साथ ही रेल परिसर तथा रेल पटरियों को स्वच्छ रखने में भी सफलता मिली है।

गत वर्ष 2023-24 के दौरान ‘मिशन जीरो स्क्रैप‘ के तहत स्क्रैप निस्तारण से ₹214.07 करोड़ की आय हुई, जो रेलवे बोर्ड के निर्धारित लक्ष्य से 19 प्रतिशत अधिक है।

इसी क्रम में, इस वर्ष अब तक स्क्रैप निस्तारण से ₹29.46 करोड़ के रेल राजस्व की प्राप्ति हुई है।