June 27, 2024

यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर बनाया सवारी यानों की पेंटिंग का आधुनिक बूथ

गोरखपुर ब्यूरो: रेलवे प्रशासन द्वारा रेलयात्रियों की सुविधा विस्तार हेतु निरंतर नए सुधार किए जाते हैं। इसी क्रम में, कोचों के बेहतर रख-रखाव हेतु यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर में सवारी यानों को गुणवत्तापूर्ण एवं कम समय में पेंटिंग करने के लिए पेंटिंग बूथ बनाया गया है। जहाँ सावधिक ओवरहालिंग के पश्चात अन्तिम चरण में कोचों के पेंटिंग का कार्य किया जाता है।

इससे पहले पेंटिंग का कार्य मैनुअली ब्रश एवं स्प्रे से किया जाता था। तकनीकी एवं आधुनिकीकरण का उपयोग करते हुए यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर में सवारी यानों की गुणवत्तायुक्त, दीर्घकालिक पेंटिंग सुनिश्चित करते हुए यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर में स्प्रे पेंटिंग बूथ एवं बेकिंग ओवन लगाया जा रहा है।

पेंटिंग बूथ का प्रावधान हो जाने से पेंटिंग का कार्य आसान एवं गुणवत्तापूर्ण हो गया है तथा समय की बचत हो रही है।

यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर द्वारा अप्रैल एवं मई, 2024 में 358 कोचों का आवधिक अनुरक्षण कर कारखाने से निकासी की गई। इसमें 158 आईसीएफ गैर-वातानुकूलित श्रेणी के कोच, 27 आईसीएफ वातानुकूलित श्रेणी के कोच, 69 एलएलबी गैर-वातानुकूलित श्रेणी के कोच, 64 एलएचबी वातानुकूलित श्रेणी के कोच तथा मेमू के 16 कोचों का अनुरक्षण एवं 24 कोचों का एनएमजीएचएस में कन्वर्जन किया गया।

फोटो परिचय(टॉप): यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर में स्थापित आधुनिक पेंटिंग बूथ।