April 5, 2024

स्क्रैप से उत्तर मध्य रेलवे ने कमाए ₹296.03 करोड़

प्रयागराज ब्यूरो: उत्तर मध्य रेलवे ने 31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 में #स्क्रैप निष्पादन से ₹290 करोड़ के लक्ष्य की तुलना में ₹296.03 करोड़ का सकल राजस्व अर्जित किया है। यह #उत्तरमध्यरेलवे का अब तक का सर्वाधिक स्क्रैप बिक्री का रिकार्ड है। यह पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 के ₹265.37 करोड़ से 30.66 करोड़ अधिक है। उक्त लक्ष्य को प्राप्त करने में उप मुख्य सामग्री प्रबंधक प्रणाली एवं झाँसी वर्कशॉप द्वारा ₹159.24 करोड़ की बिक्री की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

उत्तर मध्य रेलवे के डिपो एवं मंडलों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के स्क्रैप जैसे कि कंडम वैगन, कोच, पानी की टंकियाँ, स्टील स्ट्रक्चर्स, नॉन फेरस इत्यादि का निष्पादन किया। उत्तर मध्य रेलवे सदैव स्क्रैप निष्पादन को प्राथमिकता देता रहा है और इसकी सावधिक समीक्षा उच्च स्तर पर होती रही है।

इस प्रयास से न केवल राजस्व का अर्जन हुआ है, बल्कि परिसर को स्वच्छ रखने में मदद मिली एवं बहुमूल्य रेलवे भूमि भी #रेलवे के उपयोग हेतु खाली हुई है। उत्तर मध्य रेलवे जीरो स्क्रैप का लक्ष्य हासिल करने एवं सर्वाधिक बिक्री का रिकॉर्ड बनाते हुए अपने परिसरों को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है।