रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा रायरू-सुमावली रेलखंड का सघन निरीक्षण
प्रयागराज ब्यूरो: रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिक्षेत्र मनोज अरोरा द्वारा मंगलवार, 28.08.23 को मंडल रेल प्रबंधक/झाँसी दीपक कुमार सिन्हा के साथ ग्वालियर–श्योपुरकला रेलखंड के गेज परिवर्तन के दृष्टिगत रायरू-सुमावली लगभग 21.87 किमी खंड के गेज परिवर्तन कार्य का सघन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी गेट, मेजर ब्रिज, माइनर ब्रिज, ट्रैक तथा स्टेशन का सघन निरीक्षण किया | रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा रायरू-सुमावली के मध्य मोटर ट्राली के माध्यम से सभी जॉइंट, ओएचई वायरिंग, पॉइंट, ट्रेक, गेज, ऑसिलेशन आदि का निरीक्षण किया तथा सुमावली से रायरू के मध्य नव स्थापित रेल लाइन पर स्पीड ट्रायल भी किया गया।
निरीक्षण के दौरान उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) मंजुल माथुर, सीएसई प्रशांत कुमार वर्मा, सीईडीई एस सी तिवारी, सीई/टीएमसी गौरव वर्मा, झाँसी मंडल के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर (कर्षण) मयंक शांडिल्य, वरिष्ठ मंडल अभियंता (नार्थ) सुधीर कुमार, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता (समन्वय) अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अतुल यादव, उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण) आकाश यादव सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।