August 24, 2023

आईजी/सीएससी/आरपीएफ/उ.म.रे. द्वारा क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण

प्रयागराज ब्यूरो: ए. एन. सिन्हा, महानिरीक्षक-सह- प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज द्वारा बुधवार, 23.08.2023 को सूबेदारगंज (प्रयागराज) में स्थित रेलवे सुरक्षा बल के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र का विस्तृत निरीक्षण किया गया। उन्होंने बल सदस्यों को फील्ड में ड्यूटी के दौरान आने वाली बाधाओं के निवारण के संबंध में आवश्यक कोर्स चलाने, बल सदस्यों के लिए नई टेक्नोलॉजी/कंप्यूटर से संबंधित नए-नए विशेष पाठ्यक्रम चलाकर बल सदस्यों को प्रशिक्षित करने, बल सदस्यों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने संबंधित पाठ्यक्रम चलाने आदि के लिए निर्देशित किया। बैरक एरिया एवं क्लासरूम/प्रशानिक एरिया में बल सदस्यों के लिए मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान महानिरीक्षक द्वारा क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र/सूबेदारगंज में पदस्थ बल सदस्यों एवं प्रशिक्षणरत प्रशिक्षुओं – जिसमें महिला प्रशिक्षुगण भी शामिल रहीं – का सुरक्षा सम्मेलन लिया गया। सुरक्षा सम्मेलन में महानिरीक्षक द्वारा सभी बल सदस्यों से अपनी ड्यूटी के दौरान रेलयात्री, यात्री परिसर एवं रेल सम्पत्ति की सुरक्षा के दायित्व के बेहतर निर्वहन करने, बुजुर्गों/महिलाओं और बच्चों के साथ सौहार्द पूर्वक तथा मित्रवत व्यवहार करने, रेल यात्रियों की किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही, नई टेक्नॉलॉजी का प्रयोग कर अपराधियों पर निगरानी करने, अपने अधिकारियों एवं रेल यात्रियों की आशा एवं अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए भी निर्देशित किया।

निरीक्षण/सुरक्षा सम्मेलन के दौरान विजय प्रकाश पंडित, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल सह प्रधानाचार्य, क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, बी. पी. सिंह, सहायक सुरक्षा आयुक्त/क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र एवं रे.सु.ब., क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र के अन्य अधिकारी एवं प्रशिक्षक उपस्थित रहे।