February 14, 2023

प्रधानमंत्री ने मुंबई में हरी झंडी दिखाकर किया दो वंदेभारत ट्रेनों का शुभारंभ

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 10 फरवरी, 2023 को छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस स्टेशन (सीएसएमटी) पर आयोजित एक समारोह में मुम्बई से सोलापुर एवं मुम्बई से साईंनगर शिरडी के लिए दो वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। उन्होंने राष्ट्र को सांताक्रुज-चेम्बुर लिंक रोड एवं कुरार अंडरपास सड़क परियोजनाओं को समर्पित किया।

प्रधानमंत्री ने सीएसएमटी के प्लेटफार्म नंबर-18 पर खड़ी मुम्बई-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस का निरीक्षण किया और ट्रेन परिचालन में लगे कर्मचारियों एवं कोच के अन्दर बच्चों से बातचीत भी की।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत में रेलवे के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। विशेषकर महाराष्ट्र के लिए दो वंदे भारत ट्रेनों का शुभारम्भ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन वंदे भारत ट्रेनों से देश की आर्थिक गतिविधियों के केंद्र मुम्बई एवं पुणे का आस्था के केंद्रों से जुड़ाव हो रहा है। इससे विद्यार्थियों, कार्यालय एवं व्यापार कार्य तथा तीर्थयात्रा एवं कृषि कार्य से जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी। वंदे भारत ट्रेन से शिरडी, नासिक, त्रयंम्बकेश्वर एवं पंचवटी जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी और इससे क्षेत्र में पर्यटन एवं तीर्थस्थानों को बढ़ावा मिलेगा। पंढ़रपुर, सोलापुर, अक्कलकोट एवं तुलजापुर जाने वाले तीर्थयात्रियों को भी काफी सुविधा होगी।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आधुनिक भारत की एक तस्वीर है। इससे भारत के तेज विकास की झलक मिलती है। उन्होंने कहा कि अभी तक 10 वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ियों से 17 राज्यों के 108 जिले जुड़ चुके हैं। प्रधानमंत्री ने आज लांच की गई परियोजनाओं पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि इनसे लोगों का जीवन काफी आसान होगा । उन्होंने कहा कि एलीवेटेड सड़क मार्ग से पूर्वी एवं पश्चिमी उपनगरीय क्षेत्र जुड़ेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी के भारत की यातायात आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर सुविधाओं का विकास किया जा रहा है, जिससे नागरिकों का जीवन सुगम हो। इन गाड़ियों के संचलन, मेट्रो, नये एयरपोर्ट, बन्दरगाह के विस्तार का उद्देश्य भी यही है। उन्होंने कहा कि देश में आधारभूत संरचना के विकास हेतु इस वर्ष के बजट में 10 लाख करोड़ का आवंटन किया गया है, जिसमें रेलवे की साझेदारी 2.5 लाख करोड़ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में रेल के विकास हेतु धन आवंटन में अप्रत्याशित वृद्धि की गई है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि डबल इंजन की सरकार से महाराष्ट्र में कनेक्टिविटी का तेजी से विकास होगा।

श्री मोदी ने कहा कि बजट में मध्यम वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है। वेतनभोगी एवं व्यापारिक वर्ग को काफी राहत दी गई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस बजट से ‘सबका विकास, सबका प्रयास’ को बल मिलेगा।

इस अवसर पर राज्यपाल/महाराष्ट्र भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री/महाराष्ट्र एकनाथ शिन्दे, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, उप मुख्य मुख्यमंत्री/महाराष्ट्र देवेन्द्र फणनवीस, भारत सरकार के मंत्री नरायण राणे, भारत सरकार के राज्य मंत्री रामदास अठावले एवं कपिल मोरेश्वर पाटिल तथा महाराष्ट्र सरकार के मंत्री उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री द्वारा मुम्बई-सोलापुर वंदेभारत एवं मुम्बई-साईंनगर शिरडी वंदेभारत गाड़ियों के शुभारम्भ से नये भारत के लिए बेहतर, दक्ष, यात्री मित्रवत ट्रांसपोर्ट सुविधा के ‘प्रधानमंत्री के विजन’ की पूर्ति हुई है। मुम्बई-सोलापुर वंदेभारत देश की नौवीं वंदेभारत ट्रेन है। विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त इस गाड़ी के संचालन से मुम्बई और सोलापुर के बीच कनेक्टिविटी तेज होगी और मुम्बई से सोलापुर में सिद्धेश्वर, अक्कलकोट, तुलजापुर, पंढ़रपुर और पुणे के पास अलन्दी के लिए तेज और बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।

मुम्बई-साईंनगर शिरडी वंदेभारत देश की दसवीं वंदेभारत गाड़ी है। इससे नासिक, त्रयंम्बककेश्वर, शिरडी एवं सनी सिगनापुर जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

फोटो परिचय: मुम्बई-साईंनगर शिरडी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी।