नियुक्ति देने और पदस्थापना आदेश जारी करने में पूरी भारतीय रेल में प्रथम रहा पूर्वोत्तर रेलवे
गोरखपुर ब्यूरो: भारतीय रेल में पहली बार अखिल भारतीय रेल स्तर पर राष्ट्रीय रेल अकादमी, वडोदरा द्वारा विभिन्न विभागों के ग्रुप-बी के 30 प्रतिशत पदों पर विभागीय परीक्षा तथा कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई, जो कि ऐतिहासिक पहल है।
पूर्वोत्तर रेलवे के 6 विभागों के लिए लगभग 1200 उम्मीदवार इन परीक्षाओं में सम्मिलित हुए। इनकी लिखित परीक्षा 20 नवंबर, 2022 को आयोजित की गई तथा सभी विभागों के चयनित उम्मीदवारों का पैनल 19 दिसंबर, 2022 तक जारी कर दिया गया एवं पदस्थापना आदेश भी 20 दिसंबर, 2022 तक जारी कर दिए गए। ऐसा करने वालों में पूर्वोत्तर रेलवे संपूर्ण भारतीय रेल में प्रथम स्थान पर रहा।
इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों के ग्रुप-बी के 70 प्रतिशत पदों का चयन भी रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई समय-सीमा के अंदर सम्पन्न कराया गया।
आगामी वर्ष 2023-24 में ग्रुप-बी के 70 प्रतिशत कोटे के अंतर्गत रिक्तियों का विभागीय मूल्यांकन करके सभी विभागों को अधिसूचना जारी कर दी गई है।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के विशेष प्रयासों से चलाए गए रोजगार अभियान के तहत खेल-कूद कोटे के अंतर्गत वर्ष 2021-22 के लिए खुले विज्ञापन के माध्यम से विभिन्न खेलों के 21 खिलाड़ियों की नियुक्ति की गई तथा वर्ष 2022-23 के लिए क्रमशः खुले विज्ञापन के माध्यम से विभिन्न खेलों के लिए 21 पदो, सांस्कृतिक कोटे के अंतर्गत 2 पदों तथा स्काउट कोटे के लिए 11 पदों पर भर्ती हेतु 10 दिसंबर, 2022 को अधिसूचना जारी कर दी गई है।
पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा अपने रेलकर्मियों एवं उनके परिवारों का विशेष ध्यान रखते हुए अनुकम्पा के आधार पर उच्च प्राथमिकता पर नियुक्तियां की जा रही हैं। वर्ष 2022 में अभी तक सेवा के दौरान मृत 287 कर्मचारियों के आश्रितों को नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है।