अवसर का लाभ उठाएं, हुनरमंद युवा बनें, और देश की प्रगति में हाथ बटाएं!
रेल कौशल विकास योजना के तहत रेलवे में युवाओं का कौशल विकास
प्रयागराज ब्यूरो: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत रेलवे में युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए “रेल कौशल विकास योजना” (#RKVY) शुरु की गई है । इसके अंतर्गत प्रत्येक जोनल रेलवे द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाना है।
उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल के अंतर्गत वैगन मरम्मत कारखाना, झांसी में वेल्डर एवं फिटर ट्रेड का प्रशिक्षण तथा सुपरवाइजर प्रशिक्षण केंद्र झांसी में इलेक्ट्रीशियन एवं मशीनिष्ट ट्रेड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उक्त योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 तक 2500 से अधिक प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य है, जो प्रशिक्षु इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, वे आनलाइन www.railkvy.indianrailways.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
उक्त अवसर का लाभ उठाते हुए हुनरमंद युवा बनें तथा देश की प्रगति में हाथ बटाएं।