December 21, 2022

उत्तर मध्य रेलवे सतर्कता टीम द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे सतर्कता संगठन की कार्यप्रणाली का ऑडिट

रेलवे बोर्ड के निर्देश पर जोनल सतर्कता संगठनों का हो रहा है इंटर-रेलवे ऑडिट

गोरखपुर ब्यूरो: रेलवे बोर्ड के निर्देश पर जोनल सतर्कता संगठनों का इंटर-रेलवे ऑडिट किया जा रहा है। इसी संदर्भ में पूर्वोत्तर रेलवे में 19 दिसंबर, 2022 को महाप्रबंधक बैठक कक्ष में ऑडिट समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक नवीन कुमार, पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक डी.के.सिंह एवं अन्य सतर्कता अधिकारी तथा सतर्कता कर्मी मौजूद थे, जिन्हें महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे चंद्रवीर रमण ने विशेष रूप से संबोधित किया।

उल्लेखनीय है कि श्री रमण महाप्रबंधक/पूर्वोत्तर रेलवे बनने से पहले रेलवे बोर्ड में प्रिंसिपल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर विजिलेंस (पीईडी/विजिलेंस) थे।

ज्ञातव्य है कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार 19 एवं 20 दिसंबर, 2022 को उत्तर मध्य रेलवे के सतर्कता विभाग द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के सतर्कता संगठन का ऑडिट किया गया।

उत्तर मध्य रेलवे के सतर्कता विभाग की ऑडिट टीम द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे सतर्कता संगठन की कई महत्वपूर्ण मिसिलों तथा कार्यप्रणाली का ऑडिट निरीक्षण किया गया।

इसी क्रम में सतर्कता कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें ऑडिट टीम ने पूर्वोत्तर रेलवे सतर्कता संगठन की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की।

फोटो परिचय(ऊपर): उत्तर मध्य रेलवे की ऑडिट टीम के साथ पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक डी. के. सिंह एवं अन्य सतर्कता अधिकारी।