पुराने आईसीएफ कोच को परिवर्तित कर पूर्वोत्तर रेलवे ने बनाया नया एनएमजीएचएस यान
गोरखपुर ब्यूरो: औद्योगिक प्रतिष्ठानों, संगठनों एवं व्यापारियों की ऑटोमोबाइल परिवहन की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर पूर्वोत्तर रेलवे के यांत्रिक कारखाना, इज्जतनगर द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के पहले एनएमजीएचएस कोच (ऑटो मोबाइल कैरियर) का निर्माण सफलतापूर्वक किया गया है।
रेल प्रशासन द्वारा पुराने 100 अदद नॉन एसी, आईसीएफ कोचों को एनएमजीएचएस कोच के रूप में परिवर्तित किया जाएगा। इसके अंतर्गत यांत्रिक कारखाना, इज्जतनगर को 40 पुराने आईसीएफ कोचों को एनएमजीएचएस कोच के रूप में परिवर्तित करने का लक्ष्य दिया गया है।
इसके तहत यांत्रिक कारखाना, इज्जतनगर द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे पर आयु पूरी कर चुके आईसीएफ कोच से प्रथम एनएमजीएचएस कोच संख्या एक्स. 99231/एन.ई. का कनर्वजन 12 दिसंबर, 2022 को सफलतापूर्वक पूरा किया गया तथा यांत्रिक कारखाना गोरखपुर द्वारा भी प्रथम एनएमजी हाई स्पीड वैगन बनाने का कार्य पूर्ण किया गया है।
ज्ञातव्य है कि नवनिर्मित एनएमजीएचएस कोच की भार वहन क्षमता पूर्ववर्ती एनएमजीएचएस कोच की तुलना में लगभग दोगुनी है। साथ ही इसकी अधिकतम गति 110 किमी. प्रति घंटा है। जिससे यह यान अपेक्षाकृत अधिक ऑटो मोबाइल यूनिटों का परिवहन करने में सक्षम है तथा इसके संचालन से परिवहन में लगने वाले समय में बचत होगी।
यांत्रिक कारखाना, इज्जतनगर द्वारा निर्मित किया गया यह कोच पुराने एनएमजी की तुलना में कई नई साज-सज्जा से युक्त है। इस नए ऑटोमोबाइल कैरियर एनएमजीएचएस यान में प्लेटफार्म लोडिंग हेतु रैम्प एसेम्बली के साथ चार अलग स्लाइडिंग डोर लगाये गए हैं। इसमें बेहतर डिजाइन के साथ बैरल लॉक लगाई गई है। कन्वर्जन किए गए इस नए यान में परिवहन किए जाने वाले ऑटोमोबाइल यूनिटों की बेहतर सुरक्षा हेतु लैसिंग प्वाइंट उपलब्ध कराए गए हैं।
इस यान के फर्श पर पर्फोरेटेड प्लेट एवं चेकर्डप्लेट लगाई गई है। इसमें बेहतर वेंटींलेशन हेतु 8 अदद लुवर्स लगाए गए हैं तथा यान के अन्दर प्राकृतिक रोशनी हेतु नेचुरल पाइप लाइट अरेंजमेंट का प्रावधान किया गया है।
पुराने आईसीएफ कोचों को परिवर्तित कर ऑटोमोबाइल ढुलाई हेतु बनाए गए एनएमजीएचएस कोचों से पूर्वोत्तर रेलवे पर ऑटोमोबाइल ढुलाई क्षमता बढ़ेगी। अनुपयोगी कोचों से इस तरह के ऑटोमोबाइल यान बनाने से निर्माण पर होेने वाले खर्च में भारी बचत होगी तथा ऑटोमोबाइल की ढुलाई बढ़ने से आय बढ़ेगी तथा जनता की सुविधा हेतु विभिन्न क्षेत्रों में शीघ्र ही ऑटोमोबाइल की पहुँच बढ़ेगी।
#NMGHS #NERailway #Izzatnagar #Workshop #IndianRailways