November 23, 2022

पांच गोल्ड/एक सिल्वर मेडल जीतकर महिला खिलाड़ियों ने फहराई पूर्वोत्तर रेलवे की पताका

गोरखपुर ब्यूरो: मुंबई में आयोजित अखिल भारतीय रेलवे वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में पूर्वोत्तर रेेलवे की महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच गोल्ड एवं एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया। पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष योगेश मोहन, महासचिव पंकज कुमार सिंह एवं क्रीड़ाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक सी वी रमन ने भी मेडल जीतने वाली सभी महिला खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं।

अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 87 किलोग्राम भार वर्ग में लखनऊ मंडल के लेखा विभाग में कार्यरत बी. एन. ऊषा ने गोल्ड मेडल, 81 किलोग्राम भार वर्ग में वाराणसी मंडल पर कार्यरत पूनम यादव ने गोल्ड मेडल, 71 किलोग्राम भार वर्ग में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, लखनऊ के टीआरडी विभाग में कार्यरत सरस्वती राउत ने गोल्ड मेडल, 55 किलोग्राम भार वर्ग में लखनऊ मंडल के चिकित्सा विभाग में कार्यरत वीरजीत कौर ने गोल्ड मेडल, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, लखनऊ के यांत्रिक विभाग में कार्यरत पूजा गुप्ता ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त 76 किलोग्राम भार वर्ग में लखनऊ मंडल के टीआरडी विभाग में कार्यरत वेदांता गुप्ता ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर पूर्वोत्तर रेलवे की पताका फहराई।

फोटो परिचय: मुंबई में आयोजित अखिल भारतीय रेलवे वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पूर्वोत्तर रेेलवे की महिला खिलाड़ी।

#NERailway #GMNER #CVRaman