November 22, 2022

रेलकर्मी / मरीज / चिकित्सीय लाभार्थी हेतु UMID कार्ड शिविर

प्रयागराज ब्यूरो: भारतीय रेल के 705 रेलवे चिकित्सालयों द्वारा हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फर्मेशन सिस्टम (#HMIS) का उपयोग प्रारंभ किया जा रहा है। समस्त रेलवे कर्मचारी / मरीज / चिकित्सीय लाभार्थी / रेलवे पेंशनर HMIS में उपलब्ध सुविधाएं जैसे पंजीकरण, OPD सुविधा, फार्मेसी सुविधा, लैब टेस्ट, IPD सुविधा, क्यू मैनेजमेंट सिस्टम, लैब रिपोर्ट्स आदि मॉड्यूल्स के माध्यम से लम्बी कतार से बचने तथा उपलब्ध सुविधाओं का भरपूर लाभ उठा सकें, इस उद्देश्य से 23.11.22, 24.11.22 तथा 25.11.22 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बबीना, तालबेहट तथा ललितपुर स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में UMID कार्ड शिविर लगाया जा रहा है।

HMIS से जुडी सभी सुविधाओं से अधिकतम लाभान्वित होने के लिए सभी लाभार्थियों के पास यूनीक मेडिकल आइडेंटिटी कार्ड (#UMID) होना अति आवश्यक है। अतः सभी रेलवे कर्मचारी /मरीज / चिकित्सीय लाभार्थी / रेलवे पेंशनर जल्द से जल्द अपना UMID कार्ड बनवा लें तथा उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाएं।

शिविर में कार्यालय अधीक्षक प्रवीण बंसल, चंद्रप्रकाश सहित अन्य कर्मचारियों द्वारा सेवाएं एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।