एअरकंडीशनर चोरी करने के आरोप में एसएसई को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार
गोरखपुर ब्यूरो: सीआईबी/इज्जतनगर एवं रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बरेली सिटी की संयुक्त कार्यवाही में अपराधिक षड़यंत्र के तहत एक एअर कंडीशनर चोरी करने वाले एक रेलकर्मी मुरलीधर, एसएसई विद्युत निर्माण, इज्जतनगर मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे को गिरफ्तार किया गया है।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के उच्चाधिकारियों के आदेश/निर्देश के क्रम में रेल सम्पत्ति की चोरी एवं अपराधिक षड़यंत्र पर नियंत्रण एवं पर्दाफाश करने के लिए रविवार, 2 अक्टूबर को वरिष्ठ खंड अभियंता, विद्युत निर्माण, इज्जतनगर मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे के कार्यालय/स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान रेल सम्पत्ति एअर कंडीशनर (रुद्रपुर रेलवे स्टेशन के लिए जारी) की चोरी एवं अपराधिक षड़यंत्र पाए जाने पर वरिष्ठ खंड अभियंता विद्युत निर्माण इज्जतनगर की निशानदेही पर आवास संख्या 77 बी न्यू माॅडल कालोनी इज्जतनगर में घरेलू व्यक्तिगत उपयोग करते हुए पाए जाने पर एक रेलकर्मी मुरलीधर को गिरफ्तार किया गया।
बरामद रेल सम्पत्ति और उसकी कीमत: गोदरेज एअर कंडीशनर, कीमत ₹33,515/-
अपराध का तरीका: उक्त रेलकर्मी (कस्टोडियन) एसएसई मुरलीधर द्वारा रेलवे दस्तावेजों में हेरफेर एवं अपराधिक षड़यंत्र कर चोरी से कीमती रेल सम्पत्ति को अन्य रेलवे स्टेशनों के पक्ष में जारी कर अपने मन-मुताबिक उक्त चोरी की गई रेल सम्पत्ति का व्यक्तिगत उपयोग एवं लाभ लिया जा रहा था।
किसी को संदेह न हो, इसलिए रेलवे दस्तावेजों में इन्ट्री भी कर दी जाती है। अपराध के तरीके से यह प्रतीत होता है कि रेलवे दस्तावेजों में हेरफेर कर रेल सम्पत्ति का गबन किया जाता है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम, पदनाम और पता:
मुरलीधर पुत्र स्व. रामकृत, वरिष्ठ खंड अभियंता/ विद्युत निर्माण, इज्जतनगर, स्थाई निवासी ग्राम मोथा, थाना काराकाॅट, जिला रोहतास, बिहार पिन 801222. हाल मुकाम रेलवे आवास सं. 77 बी न्यू माॅडल कालोनी, इज्जतनगर, जिला: बरेली (उ.प्र.) उम्र 42 वर्ष।
सीआईबी टीम इज्जतनगर एवं आरपीएफ पोस्ट बरेली सिटी:
रामविलास, उपनिरीक्षक, बृज मोहन शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल, गंगराज, हेड कांस्टेबल, बृजेन्द्र कुमार कांस्टेबल एवं कांस्टेबल रमाशंकर यादव, रे.सु.ब. पोस्ट बरेली सिटी, ममता यादव, महिला उपनिरीक्षक, प्रकाश चन्द्र काण्डपाल सहायक उपनिरीक्षक।
पंजीकृत अभियोग: मु.अ.सं. 13/22 अंतर्गत धारा 3 व 4 रे.स. (अ.क.) अधिनियम विरुद्ध मुरलीधर दि. 02.10.2022
गिरफ्तारी का समय: 18.00 बजे, दि. 02.10.22
मामले की जांच: सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश चन्द्र काण्डपाल द्वारा की जा रही है।
#RPF #RPFBareli #IzzatnagarDivn #CIB #NERailway #DGRPF #RPFIndia #RailwayBoard