October 5, 2022

ओबीसी एसोसिएशन, मध्य रेलवे के अध्यक्ष अनिल यादव को अधिकारियों कर्मचारियों ने दी विदाई/शुभकामनाएं

ऑल इंडिया ओबीसी रेलवे इम्प्लाइज एसोसिएशन, मध्य रेलवे के जोनल प्रेसीडेंट अनिल यादव लंबी सेवा के बाद सीनियर मोटरमैन के पद से सेवानिवृत्त हो गए। श्री यादव को सीएसएमटी ऑडिटोरियम में आयोजित एक समारोह में शानदार विदाई दी गई। उल्लेखनीय है कि मिलनसार और मितभाषी श्री यादव को बधाई देने हेतु मुंबई मंडल और मध्य रेलवे मुख्यालय के लगभग सभी अधिकारियों सहित करीब सात सौ कर्मचारी उपस्थित हुए। अन्य मंडलों एवं वर्कशॉप के पदाधिकारी भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर अधिकारियों में मुंबई मंडल के डीआरएम शलभ गोयल, जीएम के सेक्रेटरी साकेत मिश्रा, एडीजीएम उमंग दुबे, एसडीजीएम पुनीत गोस्वामी, पीसीएसटीई ए. के. श्रीवास्तव, सीसीएम डॉ सुमंत देउलकर, पीसीपीओ डॉ ए. के. सिन्हा, पीसीईई एन. पी. सिंह, सीईई/ऑपरेशन अनूप अग्रवाल, डिप्टी सीईई वेदप्रकाश, सीपीओ/जी मो. हफीग, सीसीई डी. के. यादव, डिप्टी सीपीओ/आईआर वी.पी.एस. राज, डिप्टी सीपीओ/सी नीलम यादव, डिप्टी सीई आर. के. यादव, डिप्टी सीईई/माटुंगा, डीएसटीई विजय मोहोद, डीपीओ एन. बी. काले, डीपीओ दायमा, एपीओ दमयंती देवकर, एपीओ ए. के. गौतम, एपीओ गीता कृष्णन इत्यादि ने उपस्थित होकर श्री यादव को दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दीं।

ओबीसी एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक अहवेश कुमार, जनरल सेक्रेटरी, मध्य रेलवे पी. वी. माली, वर्किंग प्रेसिडेंट टी. ए. लोहार सहित मंडल मंत्री, मुंबई राकेश यादव, मंडल अध्यक्ष, मुंबई आर. एस. गीते, मंडल मंत्री, भुसावल मिलिंद पाटील, मंडल मंत्री, पुणे एस. आर. बटवल, मंडल मंत्री, नागपुर संजय सोनारे, परेल वर्कशॉप से प्यारेलाल, माटुंगा वर्कशॉप से विकास राउल और सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारी ए के चांगरानी, सीएलआई सुरेंद्र शर्मा, सीटीआई मुकेश गौतम तथा बड़ी संख्या में मुंबई मंडल के ओबीसी कर्मचारी उपस्थित थे।

अनिल यादव एवं उनकी अर्धांगिनी को शुभकामनाएं देते हुए सीएलआई सुरेंद्र शर्मा और उनकी अर्धांगिनी।

हालांकि इस मौके पर सीनियर डीईई/टीआरओ को विशेष रूप से उपस्थित रहना चाहिए था, परंतु किन्हीं कारणों से उनके साथ ही डीईई एवं एईई ऑपरेशन भी नहीं पहुंचे, आयोजकों को उनकी अनुपस्थिति इसलिए बहुत खली, क्योंकि यही तीनों अधिकारी श्री यादव के सीधे इंचार्ज थे।

कार्यक्रम का संचालन रामस्वरूप शर्मा ने किया।

#OBC #AIOBCREA #OBCAssociation #AnilYadav #Motorman #MumbaiDivn #CentralRailway #IndianRailways