पूर्वोत्तर रेलवे: शोहरतगढ़-पचपेड़वा रेलखंड की नई संस्थापनाओं का संरक्षागत निरीक्षण
गोरखपुर ब्यूरो: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालन सुगमता हेतु मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार के क्रम में शोहरतगढ़ से पचपेड़वा रेलखंड के बीच गत सप्ताह पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ए.के.शुक्ला द्वारा प्रमुख परियोजना निदेशक/आरई सुधांशु कृष्ण दुबे, मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर/प्रोजेक्ट/आरई पी. के. सिंह तथा लखनऊ मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन शिशिर सोमवंशी तथा वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी धर्मेंद्र कुमार यादव की उपस्थिति में 25,000 वोल्ट एसी नई विद्युत कर्षण लाइन 36.410 किमी रेलखंड का संरक्षा की दृष्टि से, खंड पर निर्धारित मानकों के अनुसार किए गए कार्यों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के आरम्भ में उन्होंने शोहरतगढ़-परसा स्टेशनों के बीच वानगंगा नदी पर ब्रिज संख्या 57, एलसी गेट सं. 75बी1 का निरीक्षण किया तथा रेल खंड की कार्य प्रणाली के अनुरूप गेटमैन की कार्यशीलता एवं सजगता को परखा।
इसी क्रम में उन्होंने परसा एवं बढ़नी स्टेशनों पर स्टेशन अधीक्षक कक्ष, रिले रूम, विद्युत यार्ड प्लान, आईपीएस एवं बैटरी रूम, ओएफसी रूम, यात्री सुविधाओं तथा प्लेटफॉर्म क्लियरेंस का निरीक्षण किया। तत्पश्चात परसा-बढ़नी स्टेशनों के बीच एसएसपी (Sub Sectioning & paralleling Post) का मानकों के अनुरूप विद्युत कर्षण लाइन फिटिंग्स, बैटरी रूम, न्यूट्रल सेक्शन, ओवरहेड ट्रैक्शन लाइन की मानक ऊँचाई सहित एफओबी का निरीक्षण किया।
इसके पश्चात बढ़नी-पचपेड़वा स्टेशनों के बीच एसएसपी का मानकों के अनुरूप विद्युत कर्षण लाइन फिटिंग्स, बैटरी रूम तथा ब्रिज संख्या 80 पर ओवरहेड ट्रेक्शन लाइन की मानक ऊंचाई एवं संरक्षा के सभी पहलुओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के अंत में पीसीईई द्वारा पचपेड़वा स्टेशन पहुंचने पर स्टेशन अधीक्षक कक्ष, रिले रूम, विद्युत यार्ड प्लान, आईपीएस रूम, यात्री सुविधाओं तथा प्लेटफॉर्म क्लियरेंस, फुटओवर ब्रिज का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात पचपेड़वा-शोहरतगढ़ रेलखंड पर विद्युत लोकोमोटिव से चालित निरीक्षण स्पेशल ट्रेन द्वारा 100 किमी/घंटे की अनुमेय गति से स्पीड ट्रायल भी किया गया।
इस अवसर पर लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ओएंडएफ), वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/सा., वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक/सा., वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/सा. एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।