September 16, 2022

अनधिकृत सॉफ्टवेयर के जरिए आरक्षित रेल टिकटों की कालाबाजारी करने वाला गिरफ्तार

सीआईबी/जोधपुर टीम की टिकट कालाबाजारियों के विरुद्ध विशेष अभियान की सफल शुरुआत

जोधपुर: वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ अनुराग मीणा की अगुआई में उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल रेल सुरक्षा बल ने आगामी त्योहारी सीजन में रेल गाड़ियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल टिकटों की कालाबाजारी करने वालों की धरपकड़ शुरू कर दी है।

इसके साथ ही अनधिकृत सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर आरक्षित रेल टिकटों का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान भी शुरू किया गया है। इसके तहत उप निरीक्षक प्रभारी सीआईबी आरपीएफ जोधपुर कंवरलाल बिश्नोई हमराह कांस्टेबल अभय सिंह, कांस्टेबल लेखराज मीणा सीआईबी टीम जोधपुर ने मुखबिर खास की सूचना पर हनुमान कॉलोनी आहोर निवासी वीरेंद्र सिंह को धर दबोचा।

वीरेंद्र सिंह अपने घर पर अपने लैपटॉप पर निजी यूजर आईडी के माध्यम से अनधिकृत तत्काल सेवा सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर अनधिकृत रूप से आरक्षित ई तत्काल सेवा टिकटों का अवैध कारोबार कर रहा है। मुखबिर खास की इस सूचना का सत्यापन करने हेतु हनुमान कॉलोनी आहोर स्थित वीरेंद्र सिंह पुत्र बाबू सिंह के आवास पर सीआईबी जोधपुर की टीम पहुंची।

सीआईबी टीम ने रेल आरक्षित ई टिकट तत्काल सेवा अनधिकृत सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर कारोबार करने के संबंध में मनोवैज्ञानिक तरीके के पूछताछ और जांच के बाद आरोपी वीरेंद्र सिंह ने अपना जुर्म स्वीकार किया। उसने प्रयुक्त लेपटॉप भी टीम को सुपुर्द किया। तत्पश्चात अनधिकृत कारोबार पाए जाने पर आरोपी वीरेंद्र सिंह उम्र 41 वर्ष निवासी हनुमान कॉलोनी आहोर जिला जालौर, राजस्थान पर कार्यवाही कर गिरफ्तार कर लिया।

उसके कब्जे से बरामद कीमत ₹100122 (एक लाख एक सौ बाइस रुपये) के 56 आरक्षित ई-टिकट जिसमें 3 लाइव टिकट कीमत ₹5638 एवं 53 यात्रा की जा चुकी टिकटें कीमत ₹94754 जो आरोपी वीरेंद्र सिंह की 49 व्यक्तिगत फर्जी यूजर आईडी से बनाई गई थीं, जप्त की गईं।

आरोपी द्वारा प्रत्येक व्यक्ति से प्रति टिकट ₹400 से ₹500 बतौर कमीशन लेकर आरक्षित ई-टिकटें बनाना स्वीकार किया गया, जिसे वेरीफाई करने पर कमीशन लेकर आरक्षित रेल ई-टिकटें बनाना पाया गया। उक्त आरक्षित टिकटें बनाने में प्रयुक्त लेपटॉप सहित 6 अनधिकृत आरक्षित तत्काल सेवा सॉफ्टवेयर भी पाए गए।

इनमें से एक DESENT सॉफ्टवेयर का प्रयोग वर्तमान में किया जा रहा था। अन्य 5 सॉफ्टवेयर NEXUS, CPRO, COVID19, COVID19 Pro (new) Proxy fire set up, भविष्य में ग्राहकों की ज्यादा डिमांड पर प्रयोग में लिए जाने हेतु सेटअप पर मिले और आरक्षित ई-टिकट तथा लेपटॉप सहित सॉफ्टवेयर, आरोपी के पास मिले ग्राहकों से संपर्क हेतु मोबाइल लावा कंपनी की पैड जप्त कर मोके की सम्पूर्ण कानूनी कार्यवाही के बाद हल्का एरिया पोस्ट समदड़ी थाना आरपीएफ समदड़ी को अग्रिम कार्रवाई हेतु देर रात सुपुर्द किया गया।

सीआईबी टीम ने थाना समदड़ी, आरपीएफ में दि. 15.09.2022 को मु. अ. सं. 251/2022 के तहत रेलवे ऐक्ट की धारा 143 के अंतर्गत अपराध दर्ज कराया। आरोपी वीरेंद्र सिंह ने यह भी स्वीकार किया है कि उसने अनधिकृत सॉफ्टवेयर झारखंड और कोलकाता से ऑनलाइन खरीदकर उसका प्रयोग किया। इस संबंध में आरोपी से आगे की पूछताछ और जांच आरपीएफ थाना समदड़ी द्वारा जा रही है।

#DGRPF #RPF #CIB_Jodhpur #NWR