महाप्रबंधक/उ.म.रे. द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन तथा डीजल लोको शेड का निरीक्षण
नवनिर्मित कम्बाइंड क्रू लॉबी का उदघाटन
प्रयागराज ब्यूरो: महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार द्वारा 10 सितंबर को दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन तथा डीजल लोको शेड का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत महाप्रबंधक ने सर्वप्रथम वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 1 के निकट नवनिर्मित कम्बाइंड क्रू लॉबी का उदघाटन किया। नवनिर्मित पूर्णतः वातानुकूलित क्रू लॉबी में “चालक मित्र” तथा “यार्ड सिम्युलेटर” एप्प पर आधारित प्रजेंटेशन को देखा तथा उपलब्ध लोको / सहायक लोको पायलट से साक्षात्कार किया।
इस अवसर पर उन्होंने उपलब्ध स्टाफ को कर्तव्य परायणता के अंतर्गत संरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए, साथ ही साथ क्रू के ज्ञान की परख करते हुए कार्य से संबंधित उनकी समस्याओं को सुना तथा उनका उत्साहवर्धन किया। क्रू लॉबी से आगे बढ़कर महाप्रबंधक ने स्टेशन से संबंधित नियोजित कार्यों तथा स्वीकृत कार्य के लेआउट प्लान का अवलोकन किया।
इसके पश्चात महाप्रबंधक ने मीडिया को संबोधित करते हुए तीसरी तथा चौथी रेल लाइन के अनुरूप यार्ड रिमॉडलिंग, स्टेशन पुनर्विकास तथा यात्री सुविधाओं में होने वाले उच्चीकरण की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष के अंत तक झांसी-कानपुर दोहरीकरण कार्य पूरा कर लिया जाएगा तथा इसी वर्ष अगले माह तक झांसी मंडल उत्तर मध्य रेलवे पूर्णतः विद्युतिकृत हो जाएगा।
महाप्रबंधक ने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया, जिसमें वाटर बूथ, खानपान स्टाल, वाटर बोतल क्रशिंग मशीन तथा यात्री प्रतीक्षालय प्रमुख रहे। यात्री प्रतीक्षालय में उन्होंने यात्रियों से स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं से संबंधित फीडबैक भी प्राप्त किया।
तत्पश्चात महाप्रबंधक ने स्टेशन से सीपरी ओवर ब्रिज तक बारीकी से रेल पटरियों, जॉइंट्स, पॉइंट्स आदि के परख की तथा एसएसपी का निरीक्षण किया।
स्टेशन के निरीक्षण के पश्चात महाप्रबंधक ने डीजल लोको शेड का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने नव संस्थापित “ऑक्सिलरी मोटर टेस्ट बेंच” का उदघाटन किया तथा लोको शेड का विस्तृत निरीक्षण किया। डीजल लोको शेड को विद्युत लोको शेड में परिवर्तित करने से जुड़े पहलुओं पर आधारित प्रजेंटेशन देखा तथा बेहतरी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
लोको शेड के विस्तृत निरीक्षण के बाद प्रमोद कुमार मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने ट्रेड यूनियन सहित अन्य सभी एसोसिएशन से भेंटवार्ता की तथा जेडआरयूसीसी सदस्य प्रदीप तिवारी एवं सुनील सिंह परिहार से भेंट की।
इसके पश्चात महाप्रबंधक ने उत्तर मध्य रेल की निर्माण शाखा और मंडल के अधिकारियों के साथ मिशन “गति शक्ति” पर बैठक की, जिसमें उन्होंने मिशन गति शक्ति से जुड़ी परियोजनाओं से संबंधित प्रजेंटेशन का अवलोकन किया तथा योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की एवं परियोजनाओं को समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने बल दिया।
निरीक्षण एवं मीटिंग के दौरान मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण शरद मेहता, मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर हरिमोहन शर्मा, महाप्रबंधक के सचिव अजय सिंह सहित मंडल के अन्य शाखाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।