August 29, 2022

रेल की छवि बनाने में वाणिज्य कर्मियों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है -संजय मिश्र, PCCM/NER

उत्कृष्ट रेलसेवा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के 108 रेलकर्मी पीसीसीएम पुरस्कार से पुरस्कृत

गोरखपुर ब्यूरो: पूर्वोत्तर रेलवे, वाणिज्य विभाग के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीसीसीएम) स्तर के 67वें रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह-2022 का आयोजन 29 अगस्त, 2022 को रेलवे प्रेक्षागृह, गोरखपुर में किया गया। पीसीसीएम संजय मिश्र ने वर्ष 2022 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 108 रेल कर्मचारियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया।

समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पीसीसीएम संजय मिश्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रख्यात लोकगायक राकेश श्रीवास्तव एवं श्रीमती अनुपमा सिंह ने मनोहारी भजन गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समारोह को संबोधित करते हुए पीसीसीएम श्री मिश्र ने कहा कि रेलवे में वाणिज्य विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों को फ्रंट लाइन कर्मचारी की संज्ञा देते हुए कहा कि रेलयात्री हों या व्यापारी, सभी का सामना यात्रा की शुरूआत से अन्त तक वाणिज्य विभाग से होता है। उन्होंने कहा कि रेल की छवि बनाने में वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों का विशेष योगदान होता है। उन्होंने उपस्थित सभी रेलकर्मियों के उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की एवं रेलवे की आय में वृद्धि के साथ ही अपने परिवार पर भी ध्यान देने पर जोर दिया।

पीसीसीएम पुरस्कार से पुरस्कृत रेलकर्मियों के साथ पीसीसीएम संजय मिश्र, सीएफटीएम विजय कुमार एवं अन्य अधिकारीगण।

इज्जनगर, लखनऊ, वाराणसी – तीनों मंडलों के समूह ‘ग’ के 51 कर्मचारियों एवं समूह ‘घ’ के 11 तथा मुख्यालय के समूह ‘ग’ के 34 कर्मचारियों एवं समूह ‘घ’ के 12 रेल कर्मचारियों सहित कुल 108 रेल कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य मालभाड़ा परिवहन प्रबंधक विजय कुमार, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/पीएम राधेश्याम, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/एफएम अनिल कुमार, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/पीएम धीरेन्द्र कुमार, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/एफएम शिवेन्द्र सिंह, सचिव/पीसीसीएम पवन कुमार मिश्र, मुख्यालय एवं तीनों मंडलों के सभी संबंधित अधिकारी, कर्मचारी तथा पुरस्कार प्राप्तकर्ता रेलकर्मी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन सहायक वाणिज्य प्रबंधक/कैटरिंग आलोक कुमार श्रीवास्तव ने किया और सहायक वाणिज्य प्रबंधक/एफएम राजशेखर मिश्र ने सभी सहभागियों को धन्यवाद दिया तथा आभार व्यक्त किया।

#PCCMNER #PCCMAwardNER #NERailway #IndianRailways