July 12, 2022

निःशुल्क रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे ने 448 युवाओं को किया प्रशिक्षित

रेल कौशल विकास योजना में युवा अपने पसंद के ट्रेड, जैसे इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मशीनिस्ट, वेल्डर इत्यादि में से किसी एक का चयन कर उसमें निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं!

योजना के अंतर्गत हाई स्कूल उत्तीर्ण 18 से 35 वर्ष तक के युवक/युवतियों के लिए तीन सप्ताह का लघु अवधि का प्रारम्भिक बुनियादी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, यह प्रशिक्षण पूर्णत निःशुल्क है!

गोरखपुर ब्यूरो: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रेलवे के प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से उद्यम/उद्योग से सम्बन्धित कौशल विकास हेतु आरम्भिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए युवाओं को रचनात्मक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से रेल मंत्रालय द्वारा “रेल कौशल विकास योजना” चलाई जा रही है।

इस योजना के अंतर्गत हाई स्कूल उत्तीर्ण 18 से 35 वर्ष तक के युवक/युवतियों के लिए तीन सप्ताह के लघु अवधि हेतु इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, मशीनिस्ट एवं फिटर से सम्बन्धित प्रारम्भिक बुनियादी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण पूर्णत निःशुल्क है। प्रशिक्षणार्थी निःशुल्क कौशल शिक्षा प्रशिक्षण प्राप्त करके नए उद्योगों में रोजगार के अवसर प्राप्त करेंगे जिससे वह स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनेंगे।

रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर द्वारा अगस्त, 2021 से जुलाई, 2022 तक वेल्डर ट्रेड में 67 एवं मशीनिस्ट में 40 तथा फिटर में 37 युवक/युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया है।

इसी प्रकार विद्युत प्रशिक्षण केंद्र, गोरखपुर द्वारा इलेक्ट्रिकल ट्रेड में फरवरी, 2022 से जून, 2022 तक 28 युवक/युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया।

इसी तरह मंडल प्रशिक्षण केंद्र, कैरेज एंड वैगन लखनऊ द्वारा अगस्त, 2021 से मई, 2022 तक फिटर ट्रेड में 102 तथा मशीनिस्ट ट्रेड में 44 युवक/युवतियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

इज्जतनगर मंडल द्वारा अक्टूबर, 2021 से जून, 2022 तक वेल्डर ट्रेड में 130 युवक/युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया है। इस प्रकार पूर्वोत्तर रेलवे पर अब तक कुल 448 युवक/युवतियों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित किया गया।

रेल कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं का कौशल (स्किल) बढे़गा और उन्हें स्वरोजगार के साधन प्राप्त करने में आसानी होगी। इस योजना के अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण की अवधि कुल 100 घंटों की है।

रेल कौशल विकास योजना में युवा अपने पसंद के ट्रेड जैसे इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मशीनिस्ट, वेल्डर इत्यादि में से किसी एक का चयन कर उस क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

प्रशिक्षण से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी https://railkvy.indianrailways.gov.in/ वेब पेज पर उपलब्ध है।

Know about RKVY

Rail Kaushal Vikas Yojana (RKVY) is a skill development programme for the unemployed youths of India to impart technical training in various trades to enhance their employability and entrepreneurship.

Free of cost training being imparted in Railway Training Institutes for eligible youths across the country. Any Matric passed student between 18-35 years age limit can select and apply for training online as well as offline. Certificate will be provided after successful completion of training.

https://railkvy.indianrailways.gov.in/rkvy_userHome/

#RailKVY #RKVY #IndianRailways