लुक-ऑफ्टर सदस्य वित्त, रेलवे बोर्ड मोहित सिन्हा ने किया उत्तर मध्य रेलवे का दौरा
प्रयागराज ब्यूरो: रेलवे बोर्ड के लुक-ऑफ्टर सदस्य वित्त, मोहित सिन्हा ने 08.07.2022 को उत्तर मध्य रेलवे का दौरा किया। इस अवसर पर श्री सिन्हा ने उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में एक बैठक की और महाप्रबंधक तथा सभी विभाग प्रमुखों को संबोधित किया।
उन्होंने क्षेत्रीय रेलवे को बुनियादी ढ़ांचे के विकास से संबंधित रेलवे की प्रमुख परियोजनाओं और सभी इकाईयों को इन परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी। बैठक के दौरान मंडल से संबंधित गतिशक्ति, स्टेशन विकास, उच्च घनत्व गलियारे आदि परियोजनाओं पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर बोलते हुए महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने कार्यकारी सदस्य वित्त को एनसीआर की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया और कहा कि हम व्यय को उचित रूप से नियंत्रित कर रहे हैं। जीएम यह भी बताया, कि हमारे पास प्रमुख बुनियादी ढ़ांचागत परियोजनाओं के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध है।
उन्होंने अपने दौरे के दौरान प्रयागराज मंडल के प्रदर्शन की समीक्षा की और मंडल रेल प्रबंधक एवं उनके ब्रांच अधिकारियों के साथ बातचीत की। उन्होंने मंडल के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य में, अधिकारियों को बड़े पैमाने पर अनुबंधों के प्रबंधन के लिए व्यावसायिकता विकसित करनी चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों को अपने कौशल और क्षमता को लगातार उन्नत करने तथा काम करने के सभी पहलुओं में पेशेवर दृष्टिकोण विकसित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
इसके बाद उन्होंने प्रधान वित्त सलाहकार के कार्यालय में उत्तर मध्य रेलवे और कोर, प्रयागराज के सभी लेखाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
#MF #NCR #IndianRailways