पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा मानसून के मद्देनजर बरती जा रही आवश्यक सावधानियां
गोरखपुर ब्यूरो: रेल प्रशासन द्वारा मानसून को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं, जिससे बरसात के मौसम में भी ट्रेनों का संरक्षित संचालन निर्बाध रूप से जारी रहे। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा आवश्यक सावधानियों में प्रमुख रूप से बोल्डर, क्वेरी डस्ट, सीमेंट के खाली बैग, सर्विस गर्डर, वुडेन स्लीपर, सीसी क्रिब, टेंट तथा तारपोलिन आदि का पिछले मानसूनों के आधार पर पर्याप्त भंडारण ऐसे स्थान पर किया गया है, जिससे आवश्यकतानुसार इनका लदान सुविधापूर्वक हो सके। इसके अतिरिक्त ऑन व्हील मटीरियल भी जमा किया जाता है, ताकि इमरजेंसी में अपेक्षित स्थान पर तुरंत पहुँचाया जा सके।
रेलवे द्वारा वर्षा एवं बाढ़ से बचाव हेतु तैयारियों के अंतर्गत लखनऊ मंडल के गोंडा स्टेशन पर ऑन व्हील बीजी के 20 वैगन बोल्डर एवं 12 वैगन क्वेरी डस्ट, मैलानी स्टेशन पर, एमजी के 15 वैगन बोल्डर एवं 10 वैगन क्वेरी डस्ट, नकहा जंगल/गोरखपुर जं. पर, बीजी के 12 वैगन बोल्डर एवं 4 क्वेरी डस्ट तैयार रखा गया है।
रेल लाइन के किनारे गोरखपुर/नकहा जंगल में 1050 घनमीटर, गोंडा में 5700 घनमीटर, मैलानी में 5000 घनमीटर, भीराखेरी में 1000 घनमीटर, पलिया कलां में 500 घनमीटर, तिकोनिया में 1300 घनमीटर, नानपारा में 618 घनमीटर, घाघरा-चौका घाट स्टेशनों के मध्य पुल सं. 391 पर 4737 घनमीटर, सहजनवा-जगतबेला स्टेशनों के मध्य पुल सं. 184 पर 1500 घनमीटर बोल्डर रिजर्व रखा गया है।
इसके अतिरिक्त मानसून रिजर्व हेतु गोरखपुर में 340 घनमीटर, गोंडा में 5000 घनमीटर तथा मैलानी में 2000 घनमीटर बालू, सिंडर, क्वेरी डस्ट रिजर्व रखा गया है।
इज्जतनगर मंडल के कासगंज स्टेशन पर ऑन व्हील बीजी के 4 वैगन बोल्डर एवं 4 वैगन क्वेरी डस्ट तथा गूलरभोज स्टेशन पर बीजी के 10 वैगन बोल्डर तैयार रखा गया है। रेल लाइन के किनारे कासगंज में 2920 घनमीटर, गूलरभोज स्टेशन पर 1800 घनमीटर, टनकपुर स्टेशन पर 5133 घनमीटर, कछला ब्रिज पुल सं. 409 पर 2000 घनमीटर, पुल सं. 104 पर 600 घनमीटर बोल्डर रिजर्व रखा गया है।
इसके अतिरिक्त मानसून रिजर्व हेतु बरेली सिटी/बरेली में 502 घनमीटर, टनकपुर में 1000 घनमीटर, काषीपुर में 195 घनमीटर, कासगंज में 393 घनमीटर, गुलरभोज में 400 घनमीटर बालू, सिंडर, क्वेरी डस्ट रिजर्व रखा गया है।
वाराणसी मंडल के छपरा स्टेशन पर ऑन व्हील बीजी के 12 वैगन बोल्डर एवं 4 वैगन क्वेरी डस्ट तैयार रखा गया है। रेल लाइन के किनारे छपरा में 1268 घनमीटर, माधोसिंह में 2300 घन मीटर, खड्डा में 1000 घनमीटर, दारागंज-झूंसी पुल सं. 111 पर 1932 घनमीटर, मांझी-बकुलहा स्टेशनों के मध्य पुल सं. 16 पर 2505 घनमीटर, तुर्तीपार बेल्थरा रोड स्टेशनों के मध्य पुल सं. 31 पर 2356 घनमीटर, पनियहवा-बाल्मीकिनगर स्टेशनों के मध्य पुल सं. 50 पर 4000 घनमीटर बोल्डर रिजर्व रखा गया है।
इसके अतिरिक्त मानसून रिजर्व हेतु मऊ में 1000 घनमीटर, कप्तानगंज में 1050 घनमीटर, छपरा में 2400 घनमीटर बालू, सिंडर, क्वेरी डस्ट रिजर्व रखा गया है।
महत्वपूर्ण पुलों के रख-रखाव हेतु नदियों के जलस्तर की निगरानी की जा रही हैं। गत वर्षों के रिकार्ड के आधार पर चिन्ह्ति संवेदनशील स्थानों की निगरानी पेट्रोल चार्ट के अनुसार की जा रही है।
#NERailway #GMNER #IndianRailways