माल लदान और राजस्व अर्जन में उल्लेखनीय प्रदर्शन
प्रयागराज ब्यूरो: उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल माल लदान एवं राजस्व में वृद्धि हेतु निरंतर प्रयासरत है। झांसी मंडल द्वरा वैगन लदान में उत्कृष्ट कार्य करते हुए मई 2022 में 12864 वैगनों के माध्यम से 748525 मीट्रिक टन माल लदान करते हुए ₹74.21 करोड़ का राजस्व अर्जित किया गया, जो कि पिछले वर्ष सामान अवधि में अर्जित ₹64.34 करोड़ से 15.33 प्रतिशत अधिक है।
इसके साथ ही माल लदान में भी झांसी मंडल द्वारा पिछले वर्ष मई 2021 में लदान किए गए 5.96 लाख टन माल के स्थान पर मई 2022 में 7.48 लाख टन माल लदान किया गया, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 25.48 प्रतिशत अधिक रहा।
उल्लेखनीय है कि झांसी मंडल द्वारा इस वर्ष अप्रैल से मई तक कुल ₹152.77 करोड़ का राजस्व अर्जित किया गया, जो कि गत वर्ष समान अवधि में अर्जित राजस्व ₹120.89 करोड़ से 26.37 प्रतिशत अधिक है।