छात्रों को दिलाई वृक्ष संरक्षण-संवर्धन की शपथ

सुप्रसिद्ध कवि और पर्यावरण संरक्षण में सतत जुटे पर्यावरण कार्यकर्ता डॉ. मुकेश गौतम ने ऐरोली नवी मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में छात्रों, अध्यापकों और अभिभावकों को आजीवन वृक्ष संरक्षण-संवर्धन की शपथ दिलाई।

ऐरोली, सेक्टर-14, नवी मुंबई के म्युनिस्पल स्कूल में “अनिकेत फाउंडेशन” द्वारा “विश्व पर्यावरण दिवस” के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में डॉ. गौतम ने अपने संबोधन में वृक्षों के महत्व को बताते हुए कहा कि आज वृक्ष संरक्षण के लिए वैश्विक आंदोलन चलाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि हमें केवल सरकार के भरोसे न रहकर, जिसे जहां भी अवसर मिले, वहीं पर वृक्षों के रोपण, संवर्धन के कार्य में जुट जाएं, तभी पर्यावरण के साथ हमारा और संपूर्ण मानव जाति का भविष्य सुरक्षित रह सकेगा।

इस अवसर पर स्कूल के छात्रों, अध्यापकों खिलाड़ियों तथा अनिकेत फाउंडेशन से जुड़े स्वयं सेवकों ने भरपूर वृक्षारोपण किया। प्रोफेसर सुनीता चौहान, प्रोफेसर पूजा अलापुरिया, संजय अंभोरे, अनंत जी, श्रीमती लता सहित अनेक प्रतिष्ठित लोग अतिथि स्वरूप कार्यक्रम में उपस्थित थे।

कार्यक्रम का सुचारु संचालन प्रोफेसर सुनीता अंभोरे ने किया।