March 31, 2022

पूर्वोत्तर रेलवे के पहले गतिशक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल को कोड आवंटित

Chittranjan Locomotive Workshop, Chittranjan, West Bengal

गोरखपुर ब्यूरो: प्रशासनिक कार्यों में सुविधा हेतु पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के नकहा जंगल स्टेशन से सेवित नवनिर्मित गतिशक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल – हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लि., गोरखपुर – को अल्फा कोड – एचयूआरएन – तथा न्यूमेरिकल कोड – 04209396 – आवंटित किया गया है।

नकहा जंगल स्टेशन से हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड की दूरी 1.493 किमी. है। यह पूर्वोत्तर रेलवे का पहला गतिशक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल है।

इस टर्मिनल के प्रारम्भ हो जाने से पूर्वोत्तर रेलवे पर माल यातायात में अपेक्षित वृद्वि तो होगी ही, साथ ही आय में बढ़ोत्तरी भी होगी तथा किसानों को भी इससे पर्याप्त लाभ मिलेगा।