March 15, 2022

ओपीएस लागू करने और ईपीएफ ब्याज दर में कटौती को वापस लेने के लिए ईसीआरकेयू का धरना-प्रदर्शन

ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (#AIRF) के आह्वान पर मुख्यालय निर्माण शाखा,  ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) के शाखा मंत्री अजय मणि तिवारी के नेतृत्व में सोमवार, 14 मार्च 2022 को न्यू पेंशन स्कीम (#NPS) को रद्द कर पुरानी पेंशन योजना (#OPS) लागू करने तथा इम्प्लाइज प्रॉविडेंट फंड (#EPF) की ब्याज दर में कटौती को समाप्त कर, ब्याज दर बढ़ाने की भारत सरकार से मांग की गई।

उपरोक्त मांगों को लेकर ईसीआरकेयू द्वारा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण, पूर्व मध्य रेलवे, महेन्द्रूघाट, पटना के कार्यलय के सामने राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया।

इस अवसर पर शाखा मंत्री अजय मणि तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार पाठक सुजीत कुमार, सोमप्रकाश सिंह, श्रीमती पुनीत, श्रीमती माधुरी, श्रीमती रूप कुमारी एवं यूनियन के अन्य पदाधिकारियों द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित किया गया।

सभी वक्ताओं ने यह मांग की कि पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। इसके साथ ही ईपीएफ खाते के ब्याज में कटौती को वापस लिया जाए।

मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण/ईसीआर दिनेश कुमार को ज्ञापन सौंपते ईसीआरकेयू के पदाधिकारीगण।

इसके बाद उपरोक्त मांगों से संबंधित एक ज्ञापन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण, पूर्व मध्य रेल, महेन्द्रूघाट, पटना दिनेश कुमार को सौंपा गया।