सीआरबी ने किया पूर्वोत्तर रेलवे के प्रेक्षागृह का निरीक्षण
प्रेक्षागृह के प्रांगण में पार्किंग बनाने के साथ ही इसे आगे भी मेनटेन रखने तथा इसके बेहतर उपयोग हेतु उचित कार्य योजना बनाने का निर्देश!
गोरखपुर ब्यूरो: चेयरमैन/सीईओ/रेलवे बोर्ड (सीआरबी) विनय कुमार त्रिपाठी ने महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे अनुपम शर्मा, अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल, प्रमुख मुख्य इंजीनियर सतीश कुमार पांडेय, सभी विभाग प्रमुखों, तीनों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय, गोरखपुर में नवनिर्मित प्रेक्षागृह का शनिवार, 5 मार्च, 2022 को गहन निरीक्षण किया।
चेयरमैन/सीईओ/रेलवे बोर्ड विनय कुमार त्रिपाठी ने नवनिर्मित प्रेक्षागृह के प्रांगण, ग्राउंड फ्लोर, ड्रेसिंग रूम, काॅरीडोर, रेस्ट रूम, कांफ्रेंस हाल, सीटिंग रूम, वाशरूम आदि का गहन निरीक्षण किया तथा मंच स्थल का अवलोकन किया।
सीआरबी श्री त्रिपाठी ने प्रेक्षागृह के प्रांगण में पार्किंग बनाने के साथ ही आगे भी मेनटेन रखने तथा प्रेक्षागृह के बेहतर उपयोग हेतु उचित योजना बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने नवनिर्मित प्रेक्षागृह की साज-सज्जा, लाइटिंग, आधुनिक मंच, मीटिंग हाल आदि की उत्कृष्ट बनावट पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सराहना भी की।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि यह प्रेक्षागृह अत्याधुनिक रूप में बनाया गया है। इसमें बेहतर साउंड के लिए उच्च तकनीक का अकाॅस्टिक सिस्टम लगाया गया है। स्टेज पर आधुनिक लाइटिंग भी लगाई गई है। इसमें रेलवे के तकनीकी सेमिनार, बैठकें, पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आदि भी आयोजित किए जा सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक रहने के दौरान विनय कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन में इस प्रेक्षागृह के निर्माण कार्य में तेजी आई थी।
पर्यावरण के दृष्टिकोण से प्रेक्षागृह के प्रांगण में चेयरमैन/सीईओ/रेलवे बोर्ड विनय कुमार त्रिपाठी, महाप्रबंधक अनुपम शर्मा, अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल, प्रमुख मुख्य इंजीनियर सतीश कुमार पांडेय एवं विभाग प्रमुखों ने वृक्षारोपण किया।
इस आधुनिक प्रेक्षागृह के निर्माण में लगभग 14 माह का समय लगा तथा इसके निर्माण पर लगभग ₹11.5 करोड़ की लागत आई है।