पूर्वोत्तर रेलवे का ‘स्क्रैप मुक्त रेल’ के लिए ‘जीरो स्क्रैप मिशन’
गोरखपुर ब्यूरो: पूर्वोत्तर रेलवे अपने सभी विभागों और इकाईयों को “मिशन जीरो स्क्रैप” के तहत “स्क्रैप मुक्त रेलव” बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। महाप्रबंधक अनुपम शर्मा के नेतृत्व में प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक डी. के. श्रीवास्तव एवं उनकी टीम ने पूर्वोत्तर रेलवे को चालू वित्त वर्ष के अंत तक अपने सभी कार्यस्थलों पर शत-प्रतिशत स्क्रैप मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है।
पूर्वाेत्तर रेलवे ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समेकित प्रयासों से चालू वित्त वर्ष 2021-22 में अपने वार्षिक बिक्री के लक्ष्य को मार्च, 2022 के प्रथम सप्ताह में ही प्राप्त कर लिया है।
जीरो स्क्रैप मिशन की दिशा में आगे बढ़ते हुए इस वर्ष भी पूर्वोत्तर रेलवे ने मार्च, 2022 तक ₹165 करोड़ की स्क्रैप बिक्री की है, जो कि रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्य ₹160 करोड़ से अधिक है।
पूर्वोत्तर रेलवे ने अब तक 40,000 मीट्रिक टन का स्क्रैप निस्तारित किया है, जिसमें 13,330 मीट्रिक टन पी-वे स्क्रैप, फेरस और नाॅन-फेरस स्क्रैप 10,120 मीट्रिक टन, रोलिंग स्टाक 36 अदद तथा विविध स्क्रैप 10,000 मीट्रिक टन का निस्तारण किया। इसके परिणामस्वरूप अवरुद्व राजस्व सृजन में मदद मिली है।