पूर्वोत्तर रेलवे पर आज राजस्व वृद्धि और संरक्षा की समीक्षा करेंगे सीआरबी
गोरखपुर ब्यूरो: चेयरमैन सीईओ रेलवे बोर्ड विनय कुमार त्रिपाठी, आज शनिवार, 5 मार्च, 2022 को महाप्रबंधक कान्फ्रेंस हाल, गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे पर संरक्षा के विभिन्न पहलुओं तथा रेल राजस्व में वृद्धि के प्रयासों पर महाप्रबंधक अनुपम शर्मा, अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल, सभी विभाग प्रमुखों एवं तीनों मंडलों – लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर – के मंडल रेल प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
पूर्वोत्तर रेलवे जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे पर चलाए गए संरक्षा अभियान एवं संरक्षा कार्य योजना आदि पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
इस मौके पर चेयरमैन सीईओ रेलवे बोर्ड विनय कुमार त्रिपाठी पूर्वोत्तर रेलवे पर राजस्व में बढ़ोत्तरी के प्रयासों की भी समीक्षा करेंगे।
इस दौरान चेयरमैन, रेलवे बोर्ड विनय कुमार त्रिपाठी नवनिर्मित रेलवे प्रे़क्षागृह का निरीक्षण भी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि श्री त्रिपाठी चेयरमैन सीईओ रेलवे बोर्ड बनने से पहले पूर्वोत्तर रेलवे में बतौर महाप्रबंधक कार्यरत रहे हैं।