महाप्रबंधक/पूर्वोत्तर रेलवे ने किया थावे-छपरा रेलखंड का निरीक्षण
गोरखपुर ब्यूरो: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने 2 मार्च, 2022 को वाराणसी मंडल के थावे-छपरा रेलखंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के आरम्भ में महाप्रबंधक ने थावे स्टेशन पर स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, पैदल उपरिगामी पुल, संरक्षा उपकरणों, रेलवे कालोनी, क्रू रनिंग लॉबी, यात्री आरक्षण केंद्र, प्लेटफार्म, फूड स्टालों एवं अन्य यात्री सुविधाओं का व्यापक निरीक्षण किया।
महाप्रबंधक श्री शर्मा ने दैनिक यात्रियों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी मांगे सुनी और युक्तिसंगत मांगों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया। तत्पश्चात गोपालगंज स्टेशन पर छोटी रेलवे कालोनी, स्टेशन पैनल, रिले रूम, इंटीग्रेटेड पावर सप्लाई सिस्टम, यात्री आरक्षण केंद्र, अन्य यात्री सुविधाओं एवं संरक्षा उपकरणों का गहन निरीक्षण किया।
गोपालगंज कालोनी में परित्यक्त आवासों को निस्तारित करने का निर्देश दिया। महाप्रबन्धक ने किमी. 97/4-5 पर स्थित समपार सं. 56-सी का संरक्षा निरीक्षण किया तथा गेटमैन का संरक्षा ज्ञान परखा। उन्होंने किमी. 92/7-8 पर कर्व सं. 40 का निरीक्षण किया जिसे मानक के अनुरूप पाया गया।
महाप्रबंधक श्री शर्मा ने किमी सं. 78/7-8 पर स्थित माइनर ब्रिज सं. 79 का गहन निरीक्षण किया और ब्रिज की संरक्षा परखी। इसके पश्चात उन्होंने किमी. 74/5-6 पर गैंग सं. 10 सीटी का निरीक्षण किया और गैंग के सभी संरक्षा उपकरणों तथा ट्रैक अनुरक्षण करने एवं आपातकालीन स्थितियों में संरक्षा उपायों की जानकारी ली और उनके संरक्षा ज्ञान पर संतोष व्यक्त किया।
निरीक्षण के क्रम में सिधवलिया स्टेशन पर साफ-सफाई एवं यात्री सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया और स्टेशन की साफ-सफाई पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने किमी. 73/8-9 पर 21 और ज्वाइंट सं. 17 का निरीक्षण किया और सभी संरक्षा उपकरणों को तय सीमा में अनुरक्षित करने एवं रख-रखाव की निगरानी पर संतोष व्यक्त किया।
महाप्रबंधक ने किमी सं. 42/1-2 पर घोघरी नदी पर मेजर ब्रिज सं. 40 का निरीक्षण किया और ब्रिज के नट बोल्ट एवं पेंडाल क्लिपों के रख-रखाव का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पटरियों सहित ओवर हेड ट्रैक्शन का परिमापन भी कराया और सभी कुछ मानक के अनुरूप पाया।
महाप्रबन्धक श्री शर्मा ने इस रेलखंड के अल्ट्रासाउंड फ्लोर डिटेक्शन टीम की कार्यप्रणाली पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा स्पीड ट्रायल करते हुए छपरा पहुंचे। समपार सं. 56/सी पर गेटमैन, गैंग सं. 10/ सीटी, स्टेशन अधीक्षक/सिधवलिया, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/सिगनल, छपरा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/ब्रिज/ वाराणसी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/पी-वे/यूएसएफडी को अच्छे कार्य सम्पादन के लिए पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रमुख मुख्य इंजीनियर एस.के.पांडेय, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक संजय त्रिपाठी, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर ए.के.मिश्रा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण राजीव कुमार, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ए.के.शुक्ला, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी बिपिन कुमार सिंह, मुख्य वित्त सलाहकार श्रीमती प्रीती झा, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ए.के.पांडेय, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक डी.के.श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अतुल कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी चंदन अधिकारी, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक राधेश्याम, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. लक्ष्मी गुंजीयाल, सचिव/महाप्रबंधक डी.के.खरे, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह, मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी रामाश्रय पांडेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक/प्रशासन/वाराणसी राहुल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एम.एस.नंबियाल सहित मंडल के सभी शाखा अधिकारी उपस्थित थे।
#GMNER #Inspection #NERailway