February 26, 2022

स्टेशन मास्टरों ने मनाया “मास्टर्स डे”

एनडीए/एमएसीपी पर हीलाहवाली से स्टेशन मास्टरों में भारी असंतोष

मुंबई मंडल मध्य रेलवे के लगभग सभी सटेशन मास्टरों ने ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन (ऐस्मा) के बैनर तले एकत्रित होकर स्व. पी. शिश्न पिल्लै की याद में शुक्रवार, 25 फरवरी को “मास्टर्स डे” मनाया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

ऐस्मा मुंबई मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल सीनियर डीपीओ, सीनियर डीओएम/जी एवं सीनियर डीएफएम को मिलकर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें एमएसीपी एल-7, एल-8 और एल-9 देने पर जल्दी निर्णय लिए जाने, नाइट ड्यूटी अलाउंस (एनडीए) का भुगतान तुरंत करने, बकाया स्टाइपेंड का भुगतान शीघ्र किए जाने, स्टेशन इंचार्ज एवं एसएम/एएसएम स्टाफ की सीनियरटी मेनटेन करने सहित अन्य कई समस्याओं का निराकरण अविलंब किए जाने की मांग की गई है।

स्टेशन मास्टर कार्यालयों में फर्नीचर, पर्दे तथा कई स्टेशनों पर आरओ एवं यूवी जल्द लगाने की बात भी हुई। शाम को कल्याण स्टेशन पर पी. के. दास और जोनल अध्यक्ष डी. एस. अरोड़ा, जोनल वित्तमंत्री काशीकर, मंडल मंत्री जी. पी. यादव तथा स्टेशन मैनेजर/कल्याण ए. के. जैन की उपस्थिति में स्वर्गीय पी. शिवन पिल्लै को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अगर एनडीए का मुद्दा तुरंत हल नहीं किया गया और इसका अविलंब भुगतान नहीं दिया गया, तो ऐस्मा द्वारा पूरी भारतीय रेल पर विरोध और आंदोलन किया जाएगा।

झांसी मंडल, उत्तर मध्य रेलवे ने मनाया ‘मास्टर्स डे’

पूरे देश में ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन द्वारा “मास्टर्स  डे” मनाया गया। इसी क्रम में झांसी मंडल ऐस्मा द्वारा भी एक कार्यक्रम डाउन यार्ड शिव मंदिर में आयोजित किया गया। स्टेशन मास्टर्स द्वारा स्वर्गीय पी. शिवन पिल्लई के बलिदान दिवस 25 फरवरी को मास्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर स्व. पिल्लई के चित्र पर माल्यार्पण एवम पुष्प अर्पित करके सभी स्टेशन मास्टर द्वारा श्रंद्धाजलि दी गई।

ऐस्मा के केंद्रीय उपाध्यक्ष ए एन तिवारी ने कहा कि किस तरह स्व. शिवन पिल्लई द्वारा स्टेशन मास्टर्स के लिए एलिमेंट आफ रनिंग अलाउंस की परिकल्पना करके उसे स्टेशन मास्टर्स की प्रमुख मांग के रूप में प्रस्तुत किया गया। उनके द्वारा वर्दी भत्ते हेतु किए गए ऐतिहासिक संघर्ष की वजह से आज स्टेशन मास्टर्स को वर्दी भत्ता प्राप्त हो रहा है। साथ ही कैडर रिस्ट्रक्चरिंग के साथ एमएसीपी का लाभ उन्हीं के द्वारा प्रारंभ किए गए आंदोलन की वजह से प्राप्त हो रहा है।

कार्यक्रम में स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन द्वारा पारित किए गए प्रस्ताव –

1. नाईट ड्यूटी भत्ते पर लगी सीलिंग को हटाने हेतु जोरदार आंदोलन, पोस्टर अभियान, धरना-प्रदर्शन फिर से किया जाएगा।

2. एनपीएस को हटाकर ओपीएस लागू कराने हेतु ऐस्मा स्थानीय स्तर पर सभी रेल संगठनों का सहयोग और समर्थन करेगी। केंद्रीय कार्यकारणी की प्रमुख मांग के रूप में इसे शामिल किया गया है।

3. झांसी मंडल में ‘टू डेज नाईट ड्यूटी रोस्टर’ हेतु सभी खंड के स्टेशन मास्टर्स से सहमति लेकर इसे लागू कराने की मांग रेल प्रशासन से की जाएगी।

4. स्टेशन मास्टर्स को 4800/ 5400 ग्रेड पे का लाभ 01.01.2016 से दिया जाए एवं ये ग्रेड पाए हुए स्टेशन मास्टर्स को राजपत्रित का दर्जा प्रदान किया जाए, अन्यथा अन्य कर्मचारियों की तरह वित्तीय लाभ प्राप्त होने की सभी भत्ते/ सुविधाओं को दिया जाए।

5. ट्रैफिक अपरेंटिस से स्टेशन मास्टर्स कैडर में आए कार्मिकों को ट्रेनिंग पीरियड से वरीयता का लाभ दिया जाए।

मंडल मंत्री, झांसी अजय दुबे के अनुसार उपरोक्त मांगों के लिए शीघ्र ही ऐस्मा का प्रतिनिधि मंडल डीआरएम से मिलकर ज्ञापन देगा। ऑनलाइन ज्ञापन महाप्रबंधक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जा रहा है। साथ ही मुख्यालय प्रयागराज जाकर अधिकारियों से मिला जाएगा।

सभा में उपस्थित जोनल कोषाध्यक्ष राम कुमार द्विवेदी वरिष्ठ टीआई आर के शर्मा, अजय दुबे मंडल मंत्री, लक्ष्मण रिछारिया मंडल कोषाध्यक्ष, सी एल यादव झांसी शाखा सचिव, आर डी रमन, शाखा कोषाध्यक्ष श्याम श्रीवास्तव शाखा अध्यक्ष ने भी श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मंडल के सुदूर स्टेशनों पर कार्यरत स्टेशन मास्टर्स द्वारा ऑनलाइन शामिल होकर श्रंद्धाजलि दी गई एवं समर्थन प्रदान किया गया।