ट्रक चालित स्काई लिफ्ट ने आसान कर दिया विद्युत कर्मियों का अनुरक्षण कार्य
गोरखपुर ब्यूरो: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा कर्मचारी कल्याण के कार्यों को सम्पादित करने में अद्यतन तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे पर विद्युत विभाग द्वारा अनुरक्षण कार्यों हेतु आधुनिक ट्रक चालित 13 मीटर ऊँचाई तक कार्य करने हेतु स्काई लिफ्ट का उपयोग प्रारम्भ किया गया है, जिससे अनुरक्षण कार्य में काफी सुविधा हो रही है।
पूर्वोत्तर रेलवे के विद्युत विभाग द्वारा उपयोग में लाई जा रही 13 मीटर ऊँचाई तक कार्य करने योग्य यह ट्रक चालित स्काई लिफ्ट 360 डिग्री घूमते हुए 200 किग्रा वजन उठाकर कार्य को कर सकती है। इसी लागत ₹8.22 लाख है।
इस स्काई लिफ्ट के उपयोग में आने से रेल कालोनियों में ओवर हेड तारों के टूटने पर उसे शीघ्रता एवं सुरक्षा पूर्वक ठीक किया जा सकता है। विद्युत विभाग के रेलकर्मियों द्वारा ब्रेक डाउन, मेंटेनेंस, स्ट्रीट लाईट मेंटेनेंस, विद्युत वितरण, विद्युत लाइनों का अनुरक्षण, वृक्षों की कटाई-छंटाई, हाईमास्ट पर लगे विद्युत उपकरणों का अनुरक्षण कार्य शीघ्रता एवं सुगमतापूर्वक किया जा रहा है। इससे विद्युत अनुरक्षण कार्यों में लगे कर्मचारियों को सीढ़ी लेकर चलने से छुटकारा मिला है।