February 22, 2022

छपरा-फेफना-इंदारा-भटनी-गोरखपुर खंड में दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्यों का निरीक्षण

गोरखपुर ब्यूरो: महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे अनुपम शर्मा ने 19 फरवरी, 2021 को वाराणसी मंडल के छपरा-फेफना-इंदारा-भटनी-गोरखपुर खंड में चल रहे दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी रामाश्रय पांडेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक राहुल श्रीवास्तव, मुख्य परियोजना प्रबंधक/रेल विकास निगम लिमिटेड वी.के.शुक्ल तथा मंडल अधिकारी उपस्थित रहे।

महाप्रबंधक श्री शर्मा ने रेल परिचालन में सुगमता सुनिष्चित करने के उद्देष्य से छपरा जं. स्टेशन से निरीक्षण विशेष गाड़ी से छपरा-फेफना-इंदारा-भटनी- गोरखपुर रेल खण्ड का निरीक्षण करते हुए इस रेलखंड पर चल रहे दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्यों के अंतर्गत मिट्टी के कार्य, रेलपथ जड़ाई, बलास्ट फैलाई, ट्रैक एलाइनमेंट, ओवरहेड ट्रैक्शन, ट्रैक्शन पोल एवं कलर लाइट सिग्नल के संस्थापन, सूचना एवं चेतावनी बोर्ड, प्लेटफार्मों के उन्नयन एवं विस्तार, ब्लाक सेक्शन में दोहरीकरण के अनुरूप बदलाव कार्य, समपार फाटकों में बदलाव तथा यात्री सुविधाओं का अवलोकन किया।

महाप्रबंधक ने इंदारा स्टेशन यार्ड का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया।

महाप्रबंधक श्री शर्मा ने छपरा-फेफना-इंदारा-भटनी- गोरखपुर रेलखंड पर पड़ने वाले अनेक स्टेशनों के रख-रखाव, यात्री सुविधाएं एवं पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही महाप्रबंधक ने अधिकारियों को स्टेशनों पर स्वच्छता बनाए रखने तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का भी निर्देश दिया।