डीआरएम ने किया उरई-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन रेलखंड का निरीक्षण
प्रयागराज ब्यूरो: मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष द्वारा उरई-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन रेलखंड का निरीक्षण किया गया। डीआरएम ने उरई स्टेशन से निरीक्षण की शुरुआत की। उन्होंने यात्री सुविधाओं का जायजा लिया तथा सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से परख की। तदुपरांत उन्होंने स्टेशन यार्ड, रेलवे कॉलोनी, चिकित्सा इकाई, आरपीएफ थाना, रिले रूम, पॉइंट टेस्टिंग, ओएचई डिपो, टीआरडी गैंग सहित माल गोदाम, पार्सल एवं बुकिंग कार्यालय का सघन निरीक्षण किया।
उरई से चलकर मंडल रेल प्रबंधक ने एट, मोठ, मुस्तरा स्टेशन का निरीक्षण किया तथा यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान खंड में आने वाले स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया, अप्रोच रोड तथा स्टेशन बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने रेलखंड में यात्री सुविधाओं से जुड़े महत्वपूर्ण विकास कार्य जैसे पैदल पुल आदि पर संबंधित अधिकारीयों के साथ विचार विमर्श किया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा चल रहे विकास कार्यों को समय सीमा के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल सिग्नल अभियंता (समन्वय) अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, नितिन वर्मा वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (TRD), वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अशोक प्रिय गौतम सहित अन्य शाखा अधिकारी, निरीक्षक और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।