गोहद रोड स्टेशन पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम
मंडल रेल प्रबंधक, झांसी मंडल संदीप माथुर के कुशल मार्गदर्शन में झांसी मंडल के ग्वालियर-इटावा खंड के गोहद रोड स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य 31 जुलाई को पूरा कर लिया गया। इस इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के माध्यम के साथ अतिरिक्त लूप लाइन उपलब्ध कराई गई है।
इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग संस्थापन से पहले गोहद रोड स्टेशन पर इलेक्ट्रो मैकेनिकल स्टैंडर्ड, रॉड ऑपरेटेड, टोकन ब्लॉक इंस्ट्रूमेंट सिस्टम उपलब्ध था। गोहद रोड स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के साथ ही झांसी मंडल से अब टोकन प्रणाली समाप्त हो गई है।
इस नए अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम को #UFSBI के सहयोग से संस्थापित किया गया है। उक्त संस्थापन के साथ ही स्टेशन पर 50 किमी प्रति घंटा गति प्रतिबंध को खत्म कर दिया गया है। अब इस खंड में रेलगाड़ियां 110 किमी प्रति घंटा की गति से चल सकेंगी।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि ग्वालियर-इटावा खंड पर विद्युतीकरण का कार्य भी प्रगति पर है। इसे जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा।
कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में सभी सावधानियों सहित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का यह कार्य वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता, झांसी मंडल अमित गोयल के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता (कार्य) नेहा चौधरी और मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता एस.एस.सत्संगी सहित सभी संबंधित सहायक कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने अपने दायित्व का योग्य निर्वाह कर कार्य को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई।