संबंधित कर्मचारियों-अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय करे रेल प्रशासन
रेल प्रशासन ने “रेलसमाचार” और “रेलव्हिस्पर्स” की खबर का संज्ञान लेते हुए कोटा स्टेशन से चांगसारी रेलवे स्टेशन, रांगिया डिवीजन, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लिए माल का गलत डिक्लेरेशन करके कोटा स्टोन भेजने वाले व्यापारी – मेसर्स विनायक लॉजिस्टिक्स – पर ₹7,83,797/- की पेनाल्टी लगाई है।
“माल बुकिंग/लोडिंग/ओवर लोडिंग तथा माल की गलत डिक्लेरेशन का रेलवे में धड़ल्ले चल रहा गोरखधंधा!“
उक्त फर्म ने यह पेनाल्टी रेलवे के पास जमा भी करा दी है।
परंतु माल के गलत डिक्लेरेशन के लिए केवल व्यापारी ही अकेले जिम्मेदार नहीं था, बल्कि इस तरह माल की गलत और मैनुअल बुकिंग करने वाले कर्मचारी और उन्हें ऐसा करने का आदेश देने वाले संबंधित अधिकारी भी जिम्मेदार थे। अतः संबंधित कर्मचारियों-अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय की जाए!
इसके बाद अब सबसे पहले सारी माल बुकिंग ऑनलाइन सुनिश्चित की जानी चाहिए!
#RailMinIndia #AshwiniVaishnaw #GMWCR #DRMKota #WestCentralRailway #WCR #NFRailway #IndianRailway #RailwayBoard #RailMinister
#खबर का संज्ञान लिया #रेलप्रशासन ने, लगाया कोटा स्टोन भेजने वाले व्यापारी पर ₹7,83,797/- का जुर्माना
— RAILWHISPERS (@Railwhispers) July 18, 2021
परंतु इसके लिए केवल व्यापारी जिम्मेदार नहीं था, कर्मचारी-अधिकारी की भी जिम्मेदारी तय की जाए
अब सबसे पहले सारी माल बुकिंग ऑनलाइन सुनिश्चित की जाए@RailMinIndia @AshwiniVaishnaw https://t.co/aH97GSnKtc pic.twitter.com/l3xmvZ3xvQ