July 18, 2021

खंडवा: अवैध वेंडर्स ने एसी अटेंडेंट को चाकू मारा, हालत गंभीर

भुसावल-इटारसी रेलखंड के आरपीएफ/जीआरपी थानों को अवैध वेंडर्स से हर महीने लाखों रुपये की अवैध कमाई होती है। इसी कारण से इस रेलखंड पर अवैध वेंडर्स पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है। इसकी पुष्टि रेलखंड के अधिकृत खानपान स्टाल धारकों ने भी की है!

भुसावल-इटारसी रेलखंड पर बरेली-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अवैध वेंडरों ने एसी अटेंडेंट को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसकी हालत काफी गंभीर बताई गई है। बताते हैं कि अटेंडेंट द्वारा एसी कोच में एक अवैध वेंडर को फल्ली, सिगरेट और गुटका पाउच बेचने से मना करने पर विवाद हुआ।

जिला अस्पताल में उपचार के दौरान एसी अटेंडेंट आकाश पांडे निवासी पटना, बिहार ने बताया कि घटना खंडवा रेलवे स्टेशन पहले डोंगरगांव-बगमार रेलवे स्टेशनों के बीच की है। तीन आरोपियों में एक नाबालिग है।

घायल अटेंडेंट को खंडवा जंक्शन पर उतारने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि बरेली-अहमदाबाद ट्रेन भुसावल से सीधे इटारसी में ही रुकती है। खंडवा में इस ट्रेन का ठहराव नहीं है, लेकिन चाकूबाजी होने के कारण ट्रेन का ठहराव खंडवा जंक्शन पर किया गया।

अधिकृत जानकारी के अनुसार घटना रविवार, 18 जुलाई 2021 को ट्रेन नं. 09483, अहमदाबाद-बरेली, बरौनी एक्सप्रेस में खंडवा से पहले डोंगरगांव स्टेशन के पास घटित हुई। खंडवा रेलवे स्टेशन के पहले डोंगरगांव स्टेशन पर एसी कोच नं. बी/4 के अटेंडेंट आकाश पांडे पिता देवेंद्र उम्र 20 साल निवासी पटना पर तीन अज्ञात अवैध वेंडरों ने सामान बेचने से मना किए जाने के कारण चाकू से हमला किया।

डोंगरगांव रेलवे स्टेशन पर 13:17 बजे दो बार चेन पुलिंग की गई। वहां से 13:25 बजे गाड़ी रवाना हुई। ट्रेन का खंडवा में स्टॉपेज नहीं होने के बावजूद ट्रेन को खंडवा में रुकवाया गया और घायल अटेंडेंट आकाश को उतारकर जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया गया।

सूत्रों के अनुसार अटेंडेंट को चाकू मारकर घायल करने वाले तीनों अवैध वेंडर डोंगरगांव में गाड़ी से उतरकर भाग गए। सूत्रों के अनुसार यह तीनों वेंडर इटारसी के रहने वाले बताए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि इस रेलखंड पर ऐसी घटना कोई पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी ये अवैध वेंडर ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। तथापि इस रेलखंड पर तैनात आरपीएफ/जीआरपी वाले इन पर लगाम कसने में नाकामयाब रहे हैं।

इसके अलावा सूत्रों का यह कहना है कि खंडवा से इटारसी के दरम्यान हजारों अवैध वेंडर्स के कई संगठित गिरोह ट्रेनों में अवैध धंधे कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस रेलखंड पर अवैध वेंडर्स को आरपीएफ/जीआरपी का पूरा संरक्षण मिला हुआ है।

सूत्रों का यह भी कहना है कि इस रेलखंड के आरपीएफ/जीआरपी थानों को इन अवैध वेंडर्स से हर महीने लाखों रुपये की अवैध कमाई होती है। उनका कहना है कि यही कारण है कि इस रेलखंड पर इन अवैध वेंडर्स पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है। इसकी पुष्टि इस रेलखंड के अधिकृत खानपान स्टाल धारकों ने भी की है। उनका कहना है कि इसके पर्याप्त सबूत भी उनके पास उपलब्ध हैं।

https://twitter.com/Railwhispers/status/1416734892885377026?s=19

#CentralRailway #WestCentralRailway #Khandwa #Itarasi #UnauthorisedVender