पूर्वोत्तर रेलवे: यात्रियों की सुविधा एवं बिना टिकट यात्रा की रोकथाम तथा रेल राजस्व बढ़ाने पर बैठक का आयोजन

गोरखपुर ब्यूरो: प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक प्रकाश चन्द्र जायसवाल की अध्यक्षता में 26 मई, 2025 को वाणिज्य विभाग, गोरखपुर में लखनऊ, इज्जतनगर एवं वाराणसी मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबन्धकों एवं मुख्यालय वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के साथ ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा एवं बिना टिकट यात्रा की रोकथाम तथा रेल राजस्व बढ़ाने पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए पीसीसीएम प्रकाश चन्द्र जायसवाल ने कहा कि ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के प्रबंधन हेतु कार्य योजना बनाकर उस पर प्रभावी कार्य किया जाए। उन्होंने यात्रियों हेतु स्टेशनों पर पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
पीसीसीएम जायसवाल ने स्टेशनों पर पर्याप्त टिकट काउन्टर संचालित करने, एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीनों) का सुचारू संचालन तथा यूटीएस मोबाइल ऐप के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। पीसीसीएम ने वाणिज्य अधिकारियों को स्टेशनों पर दिव्यांगजनों हेतु उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा कर कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे पर डिजिटल पेमेंट के माध्यम से भुगतान स्वीकार किए जाएँ तथा अत्यधिक भीड़ होने की स्थिति में मोबाइल यूटीएस मशीनों से टिकट बिक्री की जाए। पीसीसीएम ने बिना टिकट यात्रा की रोकथाम हेतु स्टेशनों, गाड़ियों पर नियमित रूप से सघन टिकट जांच, बस रेड जांच आदि कराने का निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/यात्री सेवायें विजय कुमार, उप मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/मालभाड़ा सुमित कुमार, उप मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/यात्री सेवायें अमित कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक/इज्जतनगर संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक/लखनऊ आशुतोष गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक/वाराणसी शेख रहमान, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबन्धक/टिकट जांच पवन कुमार मिश्र, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबन्धक/सामान्य प्रशान्त कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबन्धक/यात्री सेवायें आलोक कुमार श्रीवास्तव, सहायक वाणिज्य प्रबन्धक/कोर्ट अमरेश्वर निधान त्रिपाठी, सचिव/प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक राजशेखर मिश्र, सहायक वाणिज्य प्रबन्धक/मुख्यालय जितेन्द्र कुमार सिंह तथा सहायक वाणिज्य प्रबन्धक/यात्री सेवायें एवं खानपान प्रशान्त मिश्र उपस्थित थे। मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/यात्री सेवायें विजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।