जसरा-मदरहा-लोहगरा के दो ब्लॉक सेक्शन में स्वचालित सिग्नलिंग स्थापित

प्रयागराज ब्यूरो: ट्रेनों के परिचालन को सुचारु बनाने और यात्री सुविधा के दृष्टिगत, उत्तर मध्य रेलवे परियोजना इकाई प्रयागराज ने प्रयागराज मंडल के नैनी-मानिकपुर खंड के जसरा-मदरहा-लोहगरा दो ब्लॉक सेक्शन में स्वचालित सिग्नलिंग स्थापित की गई है।

ज्ञात हो कि यह मार्ग उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले खंड पर पड़ता है और इस मार्ग पर कोलकता से मुंबई तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं बिहार से पश्चिम भारत और दक्षिण भारत को जोड़ने वाली गाड़ियों का संचालन होता है। साथ ही इस क्षेत्र के ताप विद्युत संयंत्रों तक कोयले का परिवहन करने वाली गाड़ियों का भी परिचालन होता है।

नैनी-मानिकपुर (92.53 किमी) मार्ग के इस 12.1 किमी खंड पर स्वचालित सिग्नलिंग का कार्य निर्धारित यातायात ब्लॉक के दौरान कमीशन किया गया। ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग के कार्यान्वयन से एक ही लाइन पर एक ही दिशा में कई ट्रेनें चलने में सक्षम होने से सुचारू और तेज संचालन हो सकेगा। इससे समय पालनता में सुधार के साथ ही और ट्रैक कैपेसिटी  भी बढ़ेगी।

Advertisements

इससे पहले, मार्च 2025 में, लिंक जंक्शन-इरादतगंज-जसरा सेक्शन (14.05 किमी) को भी स्वचालित सिग्नलिंग के साथ चालू किया गया था, जिससे नैनी-मानिकपुर मार्ग की दक्षता में और योगदान मिला।

यह कार्य महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे उपेंद्र चंद्र जोशी के मार्गदर्शन में प्रधान मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर सतेंद्र कुमार के निर्देशन में मुख्यालय एवं प्रयागराज मंडल की टीमों ने पूर्ण समन्वय और योजनाबद्ध तरीके से पूरा किया।