रेलवे सेफ्टी पर जागरूकता फैलाने के लिए पश्चिम रेलवे को मिला ‘छोटा भीम’ का साथ

मुंबई: जन-जागरूकता और रेलवे संरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी पहल के तहत #पश्चिमरेलवे अब #छोटाभीम के साथ जुड़ गया है। पश्चिम रेलवे शैक्षणिक और विस्तृत गतिविधियों के लिए छोटा भीम की दुनिया के प्रिय पात्रों का उपयोग करेगी।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (#सीपीआरओ) विनीत अभिषेक और छोटा भीम के निर्माता, ग्रीन गोल्ड एनिमेशन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और प्रबंध निदेशक राजीव चिलाकलापुडी ने 2 मई, 2025 को जियो वर्ल्ड सेंटर, मुंबई में आयोजित विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (#WAVES) 2025 में लैटर ऑफ कोलेबरेशन पर हस्ताक्षर किए।

सीपीआरओ/पश्चिम रेलवे विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पश्चिम रेलवे आम जनता के दिलों तक पहुँचने के लिए गैर-पारंपरिक तरीका अपनाएगी। छोटा भीम और उसके परिवार के चरित्रों का उपयोग प्रिंट, डिजिटल, टेलीविजन, रेडियो और पोस्टर तथा स्कूल कार्यक्रमों जैसे भौतिक प्रतिष्ठानों सहित विभिन्न मीडिया प्रारूपों में एक वर्ष की अवधि के लिए किया जाएगा।
इस रणनीतिक सहयोग का उद्देश्य रेलवे परिसर में रेलवे संरक्षा और सुरक्षा को बढ़ावा देते हुए जिम्मेदार व्यवहार पर आवश्यक संदेशों को प्रभावी ढ़ंग से संप्रेषित करने के लिए छोटा भीम फ्रैंचाइज की व्यापक अपील का लाभ उठाना है। इसके तहत विशेष रूप से युवा दर्शकों और परिवारों को लक्षित करना है।
उल्लेखनीय है कि छोटा भीम की राष्ट्रव्यापी और वैश्विक लोकप्रियता का बच्चों पर अच्छा प्रभाव पड़ता है और उन्हें सकारात्मक रूप से प्रभावित करने की क्षमता है। पश्चिम रेलवे की पहल इन परिचित पात्रों को जनहित अभियानों में एकीकृत करके यह पहुंच और जुड़ाव बढ़ाने के लिए इस भावना के अनुरूप है।
सीपीआरओ विनीत ने आगे बताया कि यह साझेदारी रेलवे सुरक्षा शिक्षा को और अधिक आकर्षक और सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। छोटा भीम और परिवार की मदद से, पश्चिम रेलवे को उम्मीद है कि इससे एक स्थायी प्रभाव पैदा होगा और बच्चों एवं आम जनता को शिक्षित किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि यह सहयोग रचनात्मक आउटरीच के माध्यम से जन कल्याण को बढ़ावा देने के लिए दोनों संगठनों के साझा लक्ष्य के अनुरूप है।