भारतीय रेलवे स्वास्थ्य सेवा संघ का 41वां वार्षिक सम्मेलन द.पू.रे. केंद्रीय अस्पताल, कोलकाता में संपन्न

कोलकाता: भारतीय रेलवे स्वास्थ्य सेवा संघ/दक्षिण पूर्व रेलवे का 41वां वार्षिक सम्मेलन, 6वां #RAPICON और प्रथम #RAALMCON, दक्षिण पूर्व रेलवे केंद्रीय अस्पताल, गार्डनरीच, कोलकाता में 27 फरवरी 2025 से 1 मार्च 2025 तक आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन 28 फरवरी 2025 को डॉ. मान सिंह, महानिदेशक, रेलवे स्वास्थ्य सेवा, रेलवे बोर्ड द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अनिल कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे, डॉ. अंजना मल्होत्रा, प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक, दक्षिण पूर्व रेलवे, अन्य विशिष्ट अतिथि और भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनों से आए प्रतिष्ठित डॉक्टर उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में, महानिदेशक डॉ. मान सिंह ने कहा कि इस तरह के सम्मेलन ज्ञानवर्धन के साथ-साथ युवा डॉक्टरों के कौशल को निखारने में सहायक होते हैं। उन्होंने लाइव ऑपरेटिव वर्कशॉप की सराहना की, जिसे बड़ी सफलता मिली।

दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक, अनिल कुमार मिश्रा ने इस सम्मेलन के आयोजन के लिए संघ को बधाई दी और कहा कि यह कार्यक्रम डॉक्टरों के पेशेवर विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

सम्मेलन में देशभर से आए प्रतिष्ठित वक्ताओं ने अपने बहुमूल्य विचार साझा किए। 27 फरवरी 2025 को लाइव ईएनटी सर्जरी वर्कशॉप आयोजित की गई। 28 फरवरी 2025 को ईएनटी संगोष्ठी में प्रख्यात ईएनटी एवं हेड-नेक सर्जनों ने अपने ज्ञान और अनुभव साझा किए।

1 मार्च 2025 को पैथोलॉजी संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें देशभर से आए प्रसिद्ध पैथोलॉजिस्टों ने व्याख्यान दिए।

उद्घाटन समारोह के दौरान “PENTACON MEMOIRS” नामक स्मारिका भी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा जारी की गई। इस कार्यक्रम में विभिन्न जोनल रेलवे के प्रतिनिधियों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल ईएनटी और पैथोलॉजी संघों के सदस्यों ने भी भाग लिया।

फोटो परिचय: “PENTACON MEMOIRS” स्मारिका का विमोचन डॉ. मान सिंह, महानिदेशक, रेलवे स्वास्थ्य सेवा, रेलवे बोर्ड, अनिल कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे, डॉ. अंजना मल्होत्रा, प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक, दक्षिण पूर्व रेलवे, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दक्षिण पूर्व रेलवे केंद्रीय अस्पताल, गार्डन रीच, कोलकाता में 28 फरवरी 2025 को आयोजित 41वें वार्षिक सम्मेलन के दौरान किया गया।